59-मिनट-में-5-करोड़-तक-का-लोन-मोदी-सरकार-दे-रही-है,-अभी-अप्लाई-करें! 
संसाधन

59 मिनट में 5 करोड़ तक का लोन मोदी सरकार दे रही है, अभी अप्लाई करें! 

Manthan

59 मिनट में 5 करोड़ तक का लोन मोदी सरकार दे रही है, अभी अप्लाई करें! 

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

यह तो आपको पता ही होगा मोदी सरकार स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी कई व्यापारिक योजनाएं चला रही है। जो लगातार हमारे देश के युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इन योजनाओं के जरिये कई युवा अपना भविष्य उज्जवल कर चुके हैं और साथ ही साथ देश का भी कर रहे हैं। सरकार ने

माइक्रो, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) के लिए  'PSB Loans in 59 Minutes'  की सुविधा शुरू की थी। इस सुविधा के तहत माइक्रो, लघु और मध्यम उद्योग करने वालों को 1 करोड़ रुपए तक का लोन केवल 59 मिनट में पास कर दिया जाता था। लेकिन अब इस सुविधा के तहत लोन की रकम को बढ़ा कर 5 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

5 करोड़ का लोन 59 मिनट में-

'PSB (Public Sector Bank) Loans in 59 Minutes' के अंतर्गत पार्टनर बैंकों में से 5 बड़े बैंकों जैसे- स्टेटबैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स, कॉरपोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक ने लोन की सीमा को 5 करोड़ तक बढ़ा दिया है। मतलब, अब सूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योग करने वालों या करने की इच्छा रखने वालों को 5 करोड़ तक का लोन आसानी से पास कर दिया जायेगा। यह रकम 8 कामकाजी दिनों के भीतर आपके खाते में होगी।

8.5% ब्याज दर

इस योजना के लिए और भी कई तरह की पहलें की जाने वाली हैं। और कुछ की तो घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। इस तरह के कॉन्टेक्ट बिज़नेस लोन्स की शुरुआत 1 लाख रूपए से होती है और अब अंतिम सीमा 5 करोड़ रूपए हो गई है। इसकी ब्याज दर 8.5 फीसदी से शुरू होती है।

लोन अप्लाई करने के लिए यह करें- अप्लाई करने के लिए सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों को  https://www.psbloansin59minutes.com/signup पर जाना होगा। यहां आवेदन करता को अपना नाम, फ़ोन नंबर, ई-मेल आईडी आदि फिल कर OTP जेनेरेट करना होगा। OTP डालने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।   इसके साथ ही बता दें, लोन लेने के लिए आपको कुछ खास डाक्यूमेंट्स की जरूरत है जैसे- जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर (GSTIN), जीएसटी यूजर आईडी और पासवर्ड, इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पासवर्ड, डेट ऑफ़ बर्थ या इनकारपोरेशन सर्टिफिकेट या फिर XML फॉर्मेट में पिछले तीन सालों के आईटीआर की जानकारी।

करंट अकाउंट से जुड़ी जानकारी- इसके लिए आपको नेटबैंकिंग में इस्तेमाल किया जाने वाला यूजरनेम, पासवर्ड या फिर पिछले 6 माह के बैंक स्टेटमेंट की PDF की जरूरत होती है.

डायरेक्टर/पार्टनर/प्रोपराइटर डिटेल्स की भी होती है जरूरत-  इन डिटेल्स में बेसिक, पर्सनल, KYC, एजुकेशनल डिटेल्स और फर्म की ओनरशिप डिटेल्स, आवेदन मंजूर होने पर कन्वीनिएंस फीस 1000 रुपये+GST आदि शामिल हैं।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)