संसाधन

EPFO वेबसाइट के जरिये ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर’ करें एक्टिवेट, ये रहे आसान स्टेप्स!             

Manthan

EPFO वेबसाइट के जरिये 'यूनिवर्सल अकाउंट नंबर' करें एक्टिवेट, ये रहे आसान स्टेप्स!                                  

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

अगर आप नौकरी करते हैं तो प्रोविडेंट फंड(PF) के बारे में जरूर जानते होंगे। हालांकि ऐसा नहीं है कि, भविष्य निधि(PF) योजना सिर्फ नौकरी पेशा लोगों के लिए ही है। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी मासिक आमदनी का कुछ हिस्सा भविष्य के लिए फंड के रूप में एकत्रित कर सकता है। जिसमें उसको बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज भी दिया जाता है।

अब बात करते हैं यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की। जिसका उपयोग प्रोविडेंट फंड के जमा, निकासी व अन्य कई सुविधाओं के लिए किया जाता है। आमतौर पर कर्मचारियों के साथ ऐसा होता है कि, उनके खाते से PF के पैसे कट तो जाते हैं लेकिन उनको इस बात की जानकारी नहीं लग पाती कि, उनके PF अकाउंट में कितना बैलेंस इकट्ठा हो चुका है। तो बस, अगर आप यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना UAN एक्टिवेट करना होगा। UAN एक्टिवेट होते ही आप अपना PF बैलेंस आसानी से चेक कर पाएंगे। अब हम आपको UAN एक्टिवटे करने का आसान तरीका स्टेप्स के जरिये बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद जरूरी है। उससे पहले आपको बता दें कि, कर्मचारी वर्ग अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर(UAN) अपनी सैलरी स्लिप पर देख सकता है। इन केस, आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है तो अपने ऑफिस में संपर्क करें। 

इस तरह एक्टिवेट करें अपना UAN :

  • सरकार व बैंकों द्वारा भविष्य निधि को लेकर दो तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं- कर्मचारी भविष्य निधि 2. लोक भविष्य निधि।
  • लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कर्मचारी भविष्य निधि की
  • सबसे पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाएं।
  • यहां एक्टिवेट यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यहां UAN, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा टेक्स्ट एंटर कर Get Authorization Pin पर क्लिक करें।
  • अब आपके द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा।
  • EPFO पेज पर सभी डिटेल्स को वेरिफाई कर Agree पर क्लिक करें।
  • Agree पर क्लिक करते ही OTP की मांग की जाएगी, उसे भरें।
  • बस अब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट कर दें।

बता दें, UAN एक्टिवेट करने के बाद आपको 6 घंटे का इंतजार करना होगा। इसके बाद ही PF बैलेंस को आसानी से चेक कर पाएंगे। UAN एक्टिवेशन के बाद आप अपने PF का पैसा आसानी से EPFO के ऑफिस या फिर ऑनलाइन निकाल पाएंगे। लेकिन हां, ऑनलाइन पैसा निकासी के लिए आपका आधार नंबर आपके UAN नंबर से लिंक होना जरूरी है।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)