झांसी में चारों सीटों पर लहराया भगवा ध्वज बुलडोजर बाबा के नाम से गुंज उठी झांसी 
Politics

झांसी में चारों सीटों पर लहराया भगवा ध्वज बुलडोजर बाबा के नाम से गुंज उठी झांसी

झांसी की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की प्रंचड जीत

Jhansi Bureau

झांसी उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 की मतगणना संपन्न हुई। जिसमें झांसी की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने प्रंचड जीत की। वही झांसी सदर के प्रत्याशी पंडित रवि शर्मा ने सबसे ज्यादा मतों से विजय हासिल की । आज सुबह से ही भोजला मंडी में चारों विधानसभा सीटों की मतगणना शुरू हो गई थी। जिसमें शुरू से ही भाजपा प्रत्याशियों ने बड़त बनानी शुरू कर दी थी।

सबसे पहले गरौठा सीट का रिजल्ट आया जिसमें भाजपा के प्रत्याशी जवाहर लाल राजपूत ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीप नारायण सिंह यादव को करारी हार देकर जीत प्राप्त की इसके बाद मऊरानीपुर सीट से भाजपा अपना दल एस गठबंधन से प्रत्याशी डॉ रश्मि आर्य ने 173226 मत हासिल कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तिलक चंद को हराया।

इसके बाद बबीना विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राजीव सिंह पारीछा ने 118000 मत पाकर जीत हासिल की। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव को 73000 मत पाकर हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने 142000 वोट पाकर जीत हासिल कर। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा को हराया ।

उत्तर प्रदेश में बहुमत में भाजपा की सरकार बनने पर भाजपाइयों ने ढोल नगाड़े पर जमकर डांस किया भाजपा के जीते चारों प्रत्याशियों ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं मोदी योगी की है जनता ने मोदी योगी द्वारा जनता की सेवा की उसी का परिणाम दिया है

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)