योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां 
Politics

योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं

Jhansi Bureau

योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिनाई प्रदेश सरकार की उपलब्धियां

रिपोर्टर निखिल कुमार सिंह

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ यूपी प्रभारी अनुराग ठाकुर और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं.

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं. सीएम योगी ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना वायरस महामारी सरकार के लिए चुनौती बनी हुई है. उन्होेने कहा कि सरकार ने तुरंत और जरूरी कदम उठाकर कोरोना को बढ़ने से रोका है. अबतक राज्य में 70 फीसदी जनता को कोरोना की दोनों वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. कोरोना प्रबंधन के मामले में यूपी देश के लिए एक उदाहरण है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी के साथ यूपी प्रभारी अनुराग ठाकुर और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद हैं.

यूपी ने कोविड प्रबंधन में सबसे बेहतरीन काम किया- योगी

सीएम योगी ने कहा, ''उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे, उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन और उनके भरण-पोषण का पूरा ध्यान हमारी सरकार ने पहली कोरोना वेव में किया था.'' उन्होंने कहा, ''देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य यूपी ने कोविड प्रबंधन में सबसे बेहतरीन काम किया है. आज यहां शत प्रतिशत आबादी को पहली डोज़ मिल गई है. वहीं, 70 फ़ीसदी से अधिक ने दूसरी डोज़ ले ली है.''

जनता से जो वादे किए थे, वो सब पूरे किए गए- सीएम योगी

योगी ने आगे कहा, ''पांच साल पहले जनता से जो वादे किए थे, वो सब पूरे किए गए हैं. हमारी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में मील के पथर गढ़े हैं. कोरोना में उत्तर प्रदेश में 551 से अधिक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हुए हैं. थर्ड वेव को हम पूरी तरह नियंत्रित कर चुके हैं.'' उन्होंने कहा, ''यूपी में प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी हुई. आज प्रति व्यक्ति आय 94 हजार तक पहुंच गई है. कोविड के बावजूद बजट 6 लाख तक पहुंचा. निवेश के अच्छे गंतव्य के रूप में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है. आज प्रदेश इज़ ऑफ डूईंग बिजनेस में नम्बर दो पर है.''

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)