22 नवंबर 2021 को सीता सागर तालाब झलकारी बाई सामुदायिक भवन पर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उपस्थित होकर मनाई झलकारी बाई जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम प्रसाद वर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया |
इसके बाद अखिल भारतीय कोली कोली समाज के जिला अध्यक्ष पी एल लोहारिया एवं समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बंशीलाल शाक्य श्री रामसेवक पटवा श्री कैलाश चंद्र एवं समाज की उपस्थित सभी बंधुओं के द्वारा वीरांगना झलकारी बाई के चित्र पर माल्यार्पण कर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा वीरांगना झलकारी बाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला |
इसी क्रम में केशव वर्मा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई के जीवन को अपने जीवन में उतारने की बात कही | इसी क्रम में सुरेश शाकय दारा झलकारी बाई की जीवन और उनके माता-पिता के बारे में प्रकाश डाला | समाज के जिला अध्यक्ष श्री पी एल लोहारिया द्वारा समाज के लिए एकजुट होकर काम करने की बात कही
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राम प्रकाश कोरी जी द्वारा अपने विचार रखते हुए समाज को एक नई दिशा देने की बात व्यक्त की कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मोहन पटवा द्वारा किया गया |
आभार व्यक्त श्री चंदन सिंह शाक्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के राजेंद्र पटवा, हरप्रसाद पटवा ,राजाराम पटवा सुरेश पटवा, राजू पटवा, प्रेम नारायण वर्मा, ठाकुरदास पटवा सुंदरलाल पटवा, काशीराम पटवा प्रमोद कुमार महावर रॉकी वर्मा दिनेश पटवा, रामसेवक पटवा पातीराम पटवा, सुरेंद्र वर्मा, बंसीलाल, कल्याण सिंह पटवा, कैलाश चंद्र सुत्रकार आदि सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे
समाज के सुरेश पटवा द्वारा समाज के समुदाय भवन पर गैस चुला सिलेंडर छोटा भेंट किया