एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव हेतु महाविद्यालय में मॉकड्रिल किया  
News

एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव हेतु महाविद्यालय में मॉकड्रिल किया

Vaibhav Khare

एनडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव हेतु महाविद्यालय में मॉकड्रिल किया

दतिया / आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् प्राकृतिक आपदाआंे के प्रति जन सामान्य को जागरूक करने एवं आपदाओं से निपटने हेतु की जाने वाली तैयारियों के संबंध में समय-समय पर की जाने वाले मॉकड्रिल के तहत शनिवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में एनडीआरएफ की टीम ने प्राकृतिक आपदा के रूप में भूकंप आने पर किस प्रकार बचाव एवं राहत कार्य का मॉकड्रिल किया।

आयोजित मॉकड्रिल के दौरान अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय सहित आपदा प्रबंधक के जिला सलाहकार श्री सुनील गायकवाड़, होमगार्ड कमाण्ड़ेड श्री कमलनाथ धुर्वे, प्राचार्य श्री डीआर राहुल सहित महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसस के प्रभारी तथा एनसीसी के कैटेड एवं एनएसएस, स्काउट गाईड एवं वांलेटियर आदि उपस्थित थे। पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, नगरीय निकाय, अग्नि शमन, मीडियाकर्मी, एनजीओ आदि उपस्थित थे।कमाण्ड़ेर श्री मनोज शर्मा के दिशा निर्देशन में एनडीआरएफ वराणसी की 11 सदस्यीय दल ने विभिन्न एजेसिंयो सेे समन्वय स्थापित का संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया। डिप्टी कमाण्ड़ेड श्री अभिषेक कुमार राय की अगुवाई मे शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दतिया में एनडीआरएफ की टीम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन अभिकरण और अन्य विभागांे के सहयोग से भूकंप से बचाव एवं भूकंप उपरांत राहत कार्यो पर एक संयुक्त मॉक अभ्यास का आयोजन किया किया गया। महाविद्यालय की एक इमारत को मॉकड्रिल के रूप में उपयोग कर उसे भूकंप से ढ़ह जाना बताते हुए उसमें फसे कर्मचारियों और छात्रों का मॉकड्रिल कर सुरक्षित निकालने की कार्यवाही की। मॉकड्रिल के दौरान टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर कटिंग उपकरणों के माध्यम से ढ़क गई इमारत को कटिंग कर गंभीर रूप से फसे पीड़ितों को बाहर निकाला। इस प्रकार दूसरी मंजिल में फसे अन्य पीड़ितों रॉप रेस्क्यू तकनीक से सुरक्षित निकालकर पीड़ितों को मेडीकल एजेंसी द्वारा प्राथमिक उपचार देने के उपरांत अस्पताल पहुंचाया।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)