UPTET पेपर लीक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा? 
News

UPTET पेपर लीक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा ?

Pankaj Rawat

UPTET पेपर लीक पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने क्या कहा?

-सुबह जब मुझे समाचार मिला कि एक गिरोह ने कहीं से पेपर लीक किया तो हमने कहा कि पूरे पेपर को अभी निरस्त करो, पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लो।

-1 महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी।

-किसी भी बच्चे से कोई शुल्क अतिरिक्त नहीं लिया जायेगा, उनके आने-जाने की फ्री में व्यवस्था देंगे या उन बच्चों को जो आई कार्ड होगा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में फ्री में आने-जाने की सुविधा उस के माध्यम से प्राप्त होगी।

-जिन लोगों ने यह शरारत की है वह भी सुन ले उनके खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज हो रहा है।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)