सुपर क्लीन संड़े के तहत् सफाई अभियान में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्रायें भी लेंगे भाग 
News

सुपर क्लीन संड़े के तहत् सफाई अभियान में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्रायें भी लेंगे भाग

Vaibhav Khare

दतिया। सुपर क्लीन संड़े तीन 27 मार्च को समाज के सभी वर्गो के लोगों के साथ-साथ विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं प्राध्यापकगण तथा छात्र-छात्रायें आदि भाग लेंगे। इस संबंध में कलेक्टर संजय कुमार की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यो आदि की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सुपर क्लीन संड़े की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान दतिया में 27 फरवरी को सुपर क्लीन संड़े तीन का आयोजन किया गया है। इस कार्य में समाज के सभी वर्गो की सहभागिता भी रहेगी। जिससे शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक तथा छात्र-छात्रायें भी स्वच्छता के अभियान में शिरकत कर अपन योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि गंदगी एवं कचरा दुनिया में मानव के हाथों से ही फैलता है जबकि पेड़-पौधों से गिरने वाली पत्तियां एवं अन्य चीजें प्राकृतिक खाद के रूप में पेड़ पौधे उपयोग करते है। हमें कचरा फेंकने के स्थान पर कचरे के अनुरूप अलग-अलग प्रकार के डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए।

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ