दतिया: एससी एसटी एक्ट के फरार दो आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में  
News

दतिया: एससी एसटी एक्ट के फरार दो आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

Jhansi Bureau

एससी एसटी एक्ट के फरार दो आरोपी कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में

रिपोर्टर सुनील पटवा

मामला यह है - दिनांक 20.10.21 को दिनारा रोड पर फरियादी भगत आदिवासी बुद्धि आदिवासी रामबेटी आदिवासी निवासी दिनारा रोड की रात में आरोपी आत्माराम यादव राम यादव भारत सिंह यादव टिंकू धर्मेंद्र और पहलवान के द्वारा लात घुसा व सरियों से मारपीट कर चोटें पहुंचाई गई एवं कट्टो से हवाई फायर किए है जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर उक्त आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 520/21 धारा 323 294 336 506 34 भादवी एवं एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया

श्री अमन सिंह राठौड़ प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान की निर्देशन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री कमल मौर्य एवं एसडीओपी महोदय दतिया श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली रविंद्र शर्मा एवं कार्य वाहक निरीक्षक शशी कुमार उनकी टीम को लगाया गया जिसकी तत्परता से मुखबिर सक्रिय कर दिनांक 24:10 21 को आरोपी आत्माराम पुत्र श्री राम सिंह सिर नाम सिंह यादव उम्र 45 साल निवासी लारा एटा हाल दिनारा रोड भारत सिंह पुत्र धनीराम यादव उम्र 35 साल निवासी निचरोली हाल दिनारा रोड दतिया को गिरफ्तार कर आरोपी आत्माराम यादव से एक लोहे का सरिया व भारत सिंह यादव से घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर का कट्टा जप्त किया गया है गिरफ्तार आरोपी गणों को माननीय न्यायालय में पेश किए गए हैं जिला न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाया गया है जो न्यायिक निरोध में है।

दतिया कोतवाली कार्रवाई निरंतर जारी है

जिसमें निम्न अधिकारी कर्मचारी की सराहनीय भूमिका रही है

1 निरीक्षक रविंद्र शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली दतिया

2. कार्यवाहक निरीक्षक शशि कुमार

3. कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अनुरोध पावन

5. आरक्षक 618 पुष्पेंद्र यादव 6.आरक्षक 573 रवि सिसोदिया

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ