कृषि अधिकारी के के सिंह (झाँसी) ने बताया कि झाॅंसी हेतु इफको कम्पनी की 2650.00 मै टन एवं दिनांक 28-11-2021 को मोजाइक कम्पनी की 1750.00 मै टन डी0ए0पी0 की रैक प्राप्त हुई है जो कि जनपद के निजी (प्राईवेट) एवं सहकारिता के फुटकर उवर्रक विक्रेताओ को वितरण हेतु उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही जनपद में यूरिया की 11590.00 मै0टन उपलब्ध्ता है अतः जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है।
उन्होने जनपद के कृषक बन्धुओ से अनुरोध है किया है कि जिसको डी0ए0पी0 उवर्रक की आवश्यकता है, वह आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, खतौनी आदि) लेकर उवर्रक क्रय कर सकते है। उवर्रक का विक्रय शासन द्वारा निधार्रित मूल्य 1200 रूपये प्रति बोरी (50 कि0ग्रा, डी0ए0पी0) किया गया।
अगर कोई विक्रेता अधिक रेट पर विक्रय करता है तो जनपद के कन्ट्रोल रूम दूरभाष संख्या-0510- 2330113 एंव मोबाईल नम्बर 6386903083 पर सूचित करें।