उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिये घोषणा पत्र तैयारी के लिये बुंदेलखंड जल मंच की बैठक आज से शुरू हुई 
News

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिये घोषणा पत्र तैयारी के लिये बुंदेलखंड जल मंच की बैठक आज से शुरू हुई

Pankaj Rawat

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के लिये घोषणा पत्र तैयारी के लिये बुंदेलखंड जल मंच की बैठक आज से शुरू हुई

झाँसी: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड घोषणा पत्र की तैयारी के लिए बुंदेलखंड जल मंच की दो दिवसीय बैठक आज से तारा ग्राम ओरछा में शुरू की गई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि गांधीवादी कार्यकर्ता, एकता परिषद के संस्थापक पी० व्ही० राजगोपाल, अध्यक्षता प्रोफेसर मोहम्मद नईम बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी, विशिष्ट अतिथि डॉ रणसिंह परमार राष्ट्रीय अध्यक्ष एकता परिषद कार्यक्रम में रहे ।

मुख्यातिथि पी. व्ही. राजगोपाल ने कहा कि अपनी मांगों व व्यापक बदलाव लाने के लिये सभी सामाजिक व सिविल सोसायटीयों को एक साथ आकर एवं एकजुट होकर एक निश्चित दिशा प्रयास किये जायें तो सफलता जरूर मिलेगी। पी.व्ही. राजगोपाल ने एक स्लोगन बताया "जल,जंगल, जमीन हो जनता के अधीन हो"। विशिष्ट अतिथि रणसिंह परमार ने डॉ एसएन सुब्बाराव जी के जीवन व उनके पदचिन्हों पर चलने के बारें में विस्तार से बताया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने बैठक ने बुंदेलखंड क्षेत्र के बारें में बताया कि एक ही समय मे बुंदेलखंड के कई जिले सूखे व बाढ़ से ग्रसित है। संजय सिंह ने ह्यूमन डेवेलपमेंट इंडेक्स के आंकड़ों को विस्तार से बताया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अमित त्रिपाठी ने सामाजिक व राजनीतिक परिवेश की चर्चा की और कोरोना के समय की स्तिथी के बारें में बताया कि कैसे आम आदमी परेशान रहा और सरकार भी आम जनता की मदद नही कर सकी । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मनीष राजपूत ने बताया की गरीबी समुदाय बहुत ही ज्यादा दुःखी है और पीड़ित है कहीं कोई सुनवाई उनकी नही हो रही है।

बैठक में बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो से आये कई सामाजिक संगठनों के साथीगण व सामाजिक कार्यकर्ता गणों ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक में कमलेश कुमारी हमीरपुर, राजेन्द्र सिंह सेंगर खजुराहो, शाहजहां कुरेशी दतिया, मस्तराम सिंह घोष निवाड़ी, अजय नामदेव निवाड़ी, अविनाश चंद्र नामदेव चित्रकूट, मंजू पाठक महोबा, सुमन झाँसी, मीरा झाँ वंडा झाँसी, मीरा ठाकुर बबीना, नीलम झाँ बीडीसी बबीना, मीरा खजुराहा खुर्द बबीना, रानी कुमारी जल सहेली घिसौली, हीरा अहिरवार छतरपुर, रामगोपाल शर्मा राजनगर, कमलेश उपाध्याय राजनगर, दिनेश अग्निहोत्री राजनगर, सुदामा गुप्ता बबीना, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा छतरपुर, अजय यादव छतरपुर, राम कुमार जादौन जालौन, रमेश चंद्र तिवारी नौगांव, राव सि ग्वालियर, सत्यम झाँसी, हेमंत सिंह झाँसी, शैलेन्द्र सिंह झाँसी, जयराम घोष टीकमगढ़, विनय श्रीवास छतरपुर, रमाकांत राणा टीकमगढ़, कमल तिवारी पन्ना, शैलेन्द्र सिंह जालौन, प्रमोद खरे टीकमगढ़, सिद्धगोपाल सिंह झाँसी, बलिराम, लोकेंद्र सिंह बौद्ध रामपुरा, नाथूराम बौद्ध लक्षमण पुरा, मनीष साहू झाँसी, जगत बहादुर सिंह भोपाल, शैलेंद्र रजक खजुराहो, रत्नेश राजपूत प्रिंसिपल हमीरपुर, देशपत अहिरवार तालबेहट, अमरदीप बबीना, अनुराधा सिंह झाँसी, रजनी शिवहरे, पुष्पा भुचेरा, जय कुंवर भुचेरा, आरती कुमारी चंद्रापुर, सुनीता, अनीता, पुष्पा, फूलवती हनौता, धर्मपाल सिंह चौहान, नाथूराम पटेरिया, अनिल कुमार तालबेहट, शिवानी सिंह झाँसी, मानवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)