नगर चेयरमैन ने नगर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं 
News

नगर चेयरमैन ने नगर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

Manoj Kumar

मोंठ/झांसी:नगर पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार यादव ने बुधवार को समस्त कस्बा के अखाड़ापुरा, वेदनगर, अशोकनगर तथा मदारगंज मोहल्ला में भ्रमण किया। स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि वह जिस प्रकार से कार्य कर रहे है, करते रहें। नगर में स्वच्छता बनाए रखें। पार्षदों को निर्देश दिए कि वह सक्रिय रहकर अपने वार्ड में स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएं देखते रहे और जनता के बीच बने रहें। जनता की यथासंभव सहायता करें। उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करते रहें। वहीं नगर अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि कचरे को नगर में यहां-वहां ना फेंके। गीले एवं सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालें। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान में प्रमुख भूमिका आप नागरिकों की है। अपने नगर को स्वच्छ बनाने में जब तक आप सहयोग नहीं करेंगे, यह सपना अधूरा ही रहेगा। इसी के साथ लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की सराहना करते हुए, उन्हें विश्वास दिलाया कि वह, उनकी आशा के अनुरूप नगर को स्वच्छ बनाए रखेंगे।

इसी के साथ लोगों ने नगर अध्यक्ष की सराहना की है।

बीते कल मंगलवार को नगर अध्यक्ष ने सफाई कर्मियो के साथ बैठक करते हुए उन्हें नगर में निरंतर साफ-सफाई करने के लिए आदेशित किया था।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)