वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को सहरिया समुदाय ने चुना अपना भाग्य विधाता 
News

वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को सहरिया समुदाय ने चुना अपना भाग्य विधाता

Pankaj Rawat

वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को सहरिया समुदाय ने चुना अपना भाग्य विधाता

मां शबरी सहरिया आदिवासी कल्याण समिति रजिस्टर्ड झांसी उत्तर प्रदेश व सेवा समर्पण समिति द्वारा संचालित आनन्दम् अन्नपूर्णा सेवा सहरिया बस्ती डेली झांसी द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को सहरिया समुदाय ने चुना अपना भाग्य विधाता।

मां शबरी सहरिया आदिवासी कल्याण समिति रजिस्टर्ड झांसी उत्तर प्रदेश सहरिया बस्ती डेली झांसी द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी को सहरिया समुदाय ने चुना अपना भाग्य विधाता। संस्था के अध्यक्ष गोपाल सहरिया ने कहा कि आजादी से लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की प्रशासनिक एवं शासन द्वारा कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की गई जिससे सहरिया समुदाय के लोगों का उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल हो हम लोगों को सिर्फ अपने मतलब के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन आज जो छवि हमारे बीच डॉ. संदीप सरावगी के रूप में एक युगपुरुष और अवतारी पुरुष हमारे बीच उपस्थित हुआ है।और हमारे लिए जो सोचा है। यह हमारे लिए कोई वरदान से कम नहीं। हर व्यक्ति की चाहे रहती है। कुछ हो ना हो रोटी कपड़ा और मकान सबसे पहले होता है। लेकिन उससे ज्यादा देने का जो वचन हमारे। भगवान रूपी भाई डॉ. संदीप जी ने दिया है। उसके लिए मैं और मेरा समुदाय जिंदगी भर आभारी रहेगा। हमारा सहरिया समुदाय झांसी मंडल में विभिन्न जगहों पर 30,000 परिवार का एक सशक्त और मजबूती के साथ हमेशा समाज के हर कार्य में आगे बढ़कर हर रोज उठाने के लिए तत्पर रहता है।लेकिन फिर भी हमारा शोषण हो रहा है। वही वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने कहा की सहरिया समुदाय के लिए हर संभव मदद की जाएगी। रोटी,कपड़ा,मकान के साथ रोजगार और बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। यह मेरा वचन ही नहीं आत्मा से निकली वह आवाज है। जो धरातल पर देखने को मिलेगी।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गोपाल सहरिया,सचिव दिनेश कुमार सहरिया,उपाध्यक्ष राम कुमार सहरिया, कोषाअध्यक्ष मोहन सिंह सहरिया,महिला संगठन मंत्री रानी सहरिया,ग्राम कमेटी सदस्य पुत्ती लाल सहरिया,व्यवस्थापक मंत्री संदीप नामदेव जी,संचालन करता भारत राज जी एवं समस्त ग्रामीण जन। गणेश जी, गणेश,द्रोपती,माया समस्त सहरिया समाज डेली पाली पहाड़ी झांसी मौजूद रहे।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)