रास-जेबी पब्लिक स्कूल मे निर्वाचन प्रक्रिया के तहत् हैड वॉय और हैड गर्ल का चयन 
News

रास-जेबी पब्लिक स्कूल मे निर्वाचन प्रक्रिया के तहत् हैड वॉय और हैड गर्ल का चयन

Vaibhav Khare

दतिया। रास-जेबी पब्लिक स्कूल झांसी रोड़ दतिया मे शनिवार को सत्र 2020-23 के हैड वॉय एवं हैड गर्ल का चयन निर्वाचन प्रक्रिया के तहत् इलेक्ट्रोनिक वोटिग मशीन के माध्यम से किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में विद्यालय कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 475 बच्चों की वोटिग लिस्ट बनाई गई थी।

जिसमें से 442 विद्यार्थियों ने आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर हैड वॉय एवं हैड गर्ल का चयन किया।निर्वाचन प्रक्रिया के तहत् सबसे पहले हैड वॉय एवं हैड गर्ल बनने के इच्छुक उम्मीदवारों में से स्टॉड एवं मैनेजनमेट ने बच्चों द्वारा दिए गए प्रजेनटेशन, विचारों के आधार पर तीन-तीन उम्मीदवारों का चयन किया।

इन सभी चयनित उम्मीदवारों द्वारा कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के छात्र-छात्राओं से वोट डाले की अपील की। इसके पश्चात् विद्यालय में सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान के विद्यालय में मतदान कक्ष की तरह माहौल तैयार किया गया था।

जिसमें बच्चों द्वारा अपना आईडी कार्ड दिखाकर मतदान कक्ष में प्रवेश किया और मतदान अधिकारी द्वारा उनकी उंगुली पर स्याही भी लगाई गई। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को इस तर्ज पर बनाया गया था कि आगे वाले समय में सभी विद्यार्थियों को भारत की लोकतांत्रिकी प्रक्रिया का हिस्सा बनना है।

मतदान के पश्चात् मतदान अधिकारियों और उनके द्वारा बनाये गए पैनल ने वोटो की गिनती की। वोटो की गिनती के पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई जिसमें हैड वॉय के पद पर क्षितिज रिछारिया और हैड गर्ल के पद पर महिमा पुुरोहित सर्वाधिक वोट प्राप्त कर विजय घोषित हुई।

इस दौरान विद्यालय के डायरेक्टर राजेश मोर एवं अमित शर्मा द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का अवलोकन किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य श्री नवीन शर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के द्वारा हैड वॉय एवं हैड गर्ल का चयन कराने का मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के बारे में समझाना है। विजय घोषित हैड वॉय एवं हैड गर्ल को पृथक से कार्यक्रम आयोजित कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी।

सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया विद्यालय के उपप्राचार्य अतुल जैन के मार्गदर्शन में विद्यालय के सीसीए इंचार्ज अर्जित चतुर्वेदी एवं भानूप्रिया खड्डर द्वारा कराई गई। इस दौरान विद्यालय की जूनियर कोर्डीनेटर श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में तन्या पंजवानी सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षकाएं उपस्थित थे।

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ