कबूतरा डेरा गोरामछिया में दी गई दबिश, 300 ली कच्ची शराब बरामद 
News

कबूतरा डेरा गोरामछिया में दी गई दबिश, 300 ली कच्ची शराब बरामद

Pankaj Rawat

कबूतरा डेरा गोरामछिया में दी गई दबिश, 300 ली कच्ची शराब बरामद

दिनाँक 11.12.2021 को जिलाधिकारी झाँसी, उप आबकारी आयुक्त, झाँसी प्रभार झाँसी, जिला आबकारी अधिकारी, झाँसी व सहायक आबकारी आयुक्त, प्रवर्तन-1 व 2 झाँसी के निर्देशन में श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 झाँसी, श्री राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-01 झाँसी, श्री अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-02, सुश्री नीलम सिंह झाँसी प्रवर्तन02, झाँसी,हेमंत पाण्डेय प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन-02 श्री प्रकाश कुमार प्रशिक्षु आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 01 व अधीनस्थ स्टॉफ द्वारा अवैध शराब निर्माण/बिक्री के दृष्टिगत थाना बड़ा गाँव की पुलिस के साथ कबूतरा डेरा गोरामछिया में दबिश दी गई। दबिश के दौरान उक्त स्थल से 300 ली कच्ची शराब बरामद किया गया ।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत कराये गये। बरामद3600 किग्रा लहन को मोके पर नष्ट किया गया।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)