मोंठ पुलिस की कार्यशैली पर बोले मोंठ क्षेत्र के लोग, मोंठ पुलिस है हमारा परिवार। 
News

मोंठ पुलिस की कार्यशैली पर बोले मोंठ क्षेत्र के लोग

मोंठ पुलिस है हमारा परिवार

Jhansi Bureau

रिपोर्टर- मनोज कुमार

समाज में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के कंधों पर जिम्मेदारी होती है जिसे निभाने के लिए वह अपने परिवार से दूर जनता के बीच सदैव कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहते हैं। निसंदेह पुलिस की उपस्थिति में कोई भी व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस करता है। समाज में शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा कानून को सर्वोपरि स्थापित करने के लिए सदैव तत्पर रहती है।

इसके बावजूद भी जनता के मन में पुलिस के प्रति तरह-तरह की भ्रांतियां आदि बनी रहती हैं।

आपको बता दें पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर स्नेहा तिवारी तथा मोंठ कोतवाली में रामप्रकाश प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं।

मोंठ पुलिस की कार्यशैली को करीब से समझने के लिए प्रतिनिधि मंथन मोंठ की टीम ने आम जनता से पुलिस की बात की, तो लोगों ने खुलकर अपने विचार रखें।

उमाशंकर नामदेव अमरौख

अमरौख निवासी उमाशंकर नामदेव बोले जब भी हमें किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता की आवश्यकता हुई हमारे मोंठ पुलिस से कहने की देरी थी और कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश अपनी टीम के साथ हमारी सहायता के लिए तत्पर खड़े मिले हैं। आज भी कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश अपनी टीम के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, सदैव तत्पर खड़े हैं और हम क्षेत्रवासी उनके कार्य की सराहना करते हैं।

कृष्ण कुमार के के सर बरथरी

बरथरी निवासी कृष्ण कुमार (के. के. सर) का कहना है- आज भी कोई भी चाहे वह अमीर हो गरीब हो किसी भी जाति समुदाय आदि से हो वह जब कोतवाली मौत अपनी शिकायत लेकर जाता है तो मोंठ पुलिस तुरंत ही सुगम बर्ताव के साथ तत्काल निस्तारण किया है। मोंठ पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने में कभी भी देर नहीं की, जो सराहनीय है।

अरुण कुमार दोहरे अशोकनगर मोंठ

मोंठ के अशोकनगर निवासी अरुण कुमार दोहरे बोले- अभी चुनावी दौर पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ। जिस में हमने देखा मोंठ पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए रखी, असामाजिक तत्वों को हावी नहीं होने दिया। अपराध पर नियंत्रण रखा तथा अपराधियों पर कार्यवाही भी की और रात-रात भर जाग कर हमारी सुरक्षा भी की।

यह सोचने की बात है कि वह अपने परिवार को छोड़कर हमारे लिए तत्पर खड़े रहते हैं। तो हमारा भी फर्ज है कि पुलिस विभाग के एक-एक कर्मचारी को, हम यह एहसास ना होने दें कि वह अपने घर परिवार से दूर हैं। उन्हें यह विश्वास दिलाना हमारा कर्तव्य है कि समस्त मोंठ की जनता आपका परिवार है।

सोनू भतकारिया वेदनगर मोंठ

मोंठ के वेदनगर मोहल्ला निवासी सोनू भतकारिया ने कहा- कहीं कोई दुर्घटना हो, झगड़ा हो या किसी भी प्रकार से हमें पुलिस की आवश्यकता हो सिर्फ एक बार कॉल करने पर पुलिस हमारे साथ खड़ी होती है यह तत्परता निःसंदेह सराहनीय और काबिले तारीफ है। प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश का शीतल स्वभाव किसी को भी विश्वास दिला देता है कि आपकी समस्या, हमारी समस्या है।

रामगोपाल यादव, आमखेरा

जिस पर आमखेरा निवासी रामगोपाल यादव ने कहा- जब हम रात में अपने बिस्तर पर आराम से सो रहे होते हैं। तब सर्दी गर्मी और बरसात कोई भी मौसम हो, पुलिस हमारी सुरक्षा और समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर खड़ी रहती है।

हमारे परिवार और आस-पड़ोस में व्याप्त सौहार्द एवं शांति का श्रेय हमारी पुलिस को ही जाता है।

इसी के साथ लोगों ने अपने विचार एवं पुलिस के संदर्भ में अनुभव प्रतिनिधि मंथन के सामने रखते हुए, पुलिस की कार्यशैली को जनहितकारी बताया है।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)