सरकारी गौशालाएं नही बनने से आवारा जानवरों के कारण किसानों के खेत नष्ट हो रहे हैं 
News

मऊरानीपुर: सरकारी गौशालाएं नही बनने से आवारा जानवरों के कारण किसानों के खेत हो रहे हैं नष्ट

Jhansi Bureau

मऊरानीपुर: सरकारी गौशालाएं नही बनने से आवारा जानवरों के कारण किसानों के खेत नष्ट हो रहे हैं

रिपोर्ट सुरेन्द्र द्विवेदी

मऊरानीपुर । कदौरा, परसारा, खिलारा, नयागांव, बरुआमाफ, धायपुरा, देवरीघाट, पुरवा आदि ग्रामों में अभी तक गौशालाएं नही होने से यहां के किसान अन्ना जानवरों से खासे परेशान है। जिससे क्षेत्र के किसानों को खेतों पर झोपड़ी बनाकर फसलों की रखवाली मजबूरी में करनी पड़ रही है। ज्ञान हो कि एक ओर प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव में गौशालाएं बनवाए जाने का ढिंढोरा पीट रही है।

वही क्षेत्र के अनेक ग्रामों में अभी तक सरकारी गौशालाएं नही बनने से अन्ना जानवर आवारा घूम रहे है जो किसानों के लिए मुसीबत बने हुए है।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)