डांडिया नृत्य में खूब दिखी संस्कृति की झलक, गरबा की धुन पर थिरके लोग  
News

डांडिया नृत्य में खूब दिखी संस्कृति की झलक, गरबा की धुन पर थिरके लोग

Jhansi Bureau

डांडिया नृत्य में खूब दिखी संस्कृति की झलक, गरबा की धुन पर थिरके लोग

रिपोर्टर पंकज रावत

झाँसी ! नवरात्री में माता की भक्ति में लीन नगरवासी शाम होते ही नगर के स्थानीय गार्डन में आसरा सोसाइटी द्वारा आयोजित डांडिया गरबा नाइट में जमकर थिरके। जिसमे मुख्य अतिथि सुनीता शर्मा पत्नी विधायक रवि शर्मा, विशिष्ठ अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडेय, व उत्तरप्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी के मुख्य आतिथ्य में मुख्य संजोयक विनीता गुप्ता व आयोजक बंटी पूजा शर्मा ने मां दुर्गा की प्रतिमा पर दीप प्रज्वालित्त कर पुष्प अर्पण कर डांडिया गरबा नाइट की शुरुआत की गयी।

कोविड की महामारी एवं सामाजिक कार्यो के क्षेत्र में सराहनीय कार्यो के लिए पत्रकारों को सम्मानित किया गया I

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दिलीप पांडेय ने कहा की गुजरात और महाराष्ट्र की तर्ज पर नवरात्र के मौके पर ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान कराती है।

इस दौरान फ़िल्मी और गरबा की धुनों पर क्या बच्चे क्या बड़े, सब जम कर थिरके।डांडिया प्रतियोगिता में शहर की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

डांडिया का दर्शकों ने जमकर आनंद उठाया। इस अवसर पर ऋतू पांडेय, रचना उपाध्याय, पूजा शर्मा, विकास पांडेय, शुभम गुप्ता, राशि राय, साक्षी राय, शालिनी चौबे, लीना रमानी, भावना त्रिपाठी, रचना सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे.

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)