हिनोतिया घाट से अवैध रेत से भरी ट्राली की जब्त,वन विभाग एवं सिनावल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 
News

हिनोतिया घाट से अवैध रेत से भरी ट्राली की जब्त,वन विभाग एवं सिनावल पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

Vaibhav Khare

दतिया। रविवार देर शाम हिनोतिया क्षेत्र चिरौल नदी घाट से अवैध रेत से भरी ट्राली की जब्त, डीएफओ प्रियांशी राठौड़ के निर्देशन में रेंजर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में वन विभाग टीम को मुखबिर तंत्र की सूचना मिलते ही तत्काल वन अमले को सिनावल थाना पुलिस टीम के साथ चिरौल नदी घाट रवाना किया। वहीं एक ट्राली में अवैध रेत भरा हुआ नदी घाट पर मिला,वन विभाग एवं पुलिस ने रेत से भरी ट्राली को मौके पर जब्त कर लिया। वहीं रेंजर शैलेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि हिनोतिया वन रेंज नदी से अवैध रेत परिवहन करने की सूचना मिली कि अवैध रेत भरी हुई ट्रॉली खड़ी हैं, मौके से वन विभाग अमले को भेज कर रेत की भरी ट्रॉली को जब्त कर जांच शुरू कर दी है और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कि गई है।वन विभाग एवं सिनावल थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)