गोदन पुलिस के द्वारा पति-पत्नी का विवाद सुलझाया 
News

गोदन पुलिस के द्वारा पति-पत्नी का विवाद सुलझाया

Vaibhav Khare

दतिया / पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी भांडेर कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में गोंदन थाने पर बबली वंशकार पत्नी बबली बंशकार निवासी तैतना ने अपने पिता रामरतन बंशकार निवासी सुनारी थाना भांडेर के साथ अपने पति बबलीबंशकार निवासी तैतना के विरुद्ध परेशान करने के संबंध में शिकायत की थी जिस पर से थाना प्रभारी सोबरन सिंह के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को तलब कर एक साथ बिठाकर आपसी सहमति से समझौता कराया गया जिसमें दोनों पक्षों में अब कोई मतभेद नहीं रहा और थाने से दोनों साथ साथ अपने घर रवाना हुए उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सोबरनसिंह तोमर, एएसआई सरनाम सिंह गौड़ प्रधान आरक्षक परशुराम, आरक्षक संतोष सागर आरक्षक सतीश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ