पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं 
News

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं

Vaibhav Khare

पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की मुश्किलें बढ़ीं

दतिया। मध्य प्रदेश दतिया में सोमवार को सहरिया क्रांति के लगभग एक सैकड़ा से अधिक आदिवासी शिवपुरी से आदिवासी नेता संजय बैचेन के नेतृत्व में दतिया पहुंचे, जहाँ स्थानीय किला चौक पर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के विरुद्ध जमीन विवाद को लेकर धरने पर बैठे अंगूरी वाई ने जमीन हड़पने के लगाएं आरोप, मोंगिया आदिवासियों के धरने में शामिल हुए आदिवासी नेता संजय बैचेन । इसके बाद वह सीधे किलचौक से पैदल मार्च करते हुए नारे लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य को ज्ञापन सौंपा आदिवासी के साथ पूर्व विधायक राजेंद्र भारती एवं चेलाराम पर धोका धडी करने वालो के विरूद्ध एफआईआर की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। मिडिया से चर्चा करते हुए सहरिया क्रांति के नेता संजय बेचैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में आदिवासियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा । जहां भी सहरिया आदिवासी है वहां सहरिया क्रांति नेता संजय बैचेन उनके साथ खड़ी है ।आदिवासियों के विरुद्ध काम करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा हम ईट से ईट बजा देंगे । सहरिया क्रांति ने बिगुल बजा दिया है । जब तक मोगिया परिवार को न्याय नहीं मिलता सहरिया क्रांति चैन से नहीं बैठेगा। वही अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य मिडिया को बताया कि आदिवासियों ने ज्ञापन दिया है वहीं आदिवासी अपने अपने घरों पर जाएं, दोषियों पर कार्यवाही जरूर होगी।इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सहरिया क्रांति दल के लोग मौजूद रहे।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)