दिनांक 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु बैंक के अधिकारियों एवं नगरपालिका के साथ बैठक संपन्न। 
News

दिनांक 14 मई 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु बैंक के अधिकारियों एवं नगरपालिका के साथ बैठक संपन्न।

जिला दतिया में बैठक का आयोजन किया गया

Vaibhav Khare

दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार माननीय श्री आर.पी.शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया के निर्देशन में एवं सचिव/जिला जज श्री मुकेश रावत के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई 2022 को जिला दतिया एवं तहसील न्यायालय सेवड़ा एवं भाण्डेर में किया जाएगा।नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्राधिकरण अधिनियम के प्रकरण,मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के प्रकरण,भरण-पोषण,घरेलू हिंसा संबंधी परिवार के मामले,अपराधिक एवं सिविल राजीनामा योग्य अपील, विद्युत अधिनियम के प्रकरण एवं समस्त दीवानी मामले रखे जा रहे हैं।इसी प्रकार प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में बीएसएनएल नगर पालिका जलकर विद्युत बकाया,धारा 138 एन आई एक्ट अपराध एवं वैवाहिक विवाद अन्य अपराधिक एवं दीवानी राजीनामा योग्य प्रकरण रखे जाकर समझौता वार्ता हेतु सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में नेशनल लोक अदालत की तैयारी के संबंध में श्री मुकेश रावत सचिव एवं जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया की अध्यक्षता में नगरपालिका दतिया एवं समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों लीड बैंक मैनेजर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें नगर पालिका के जलकर तथा संपत्ति कर वसूली हेतु प्रकरणों को तैयार कर नेशनल लोक अदालत में रखे जाने एवं प्री लिटिगेशन प्रकरण तैयार करने व समय पर सूचना पत्रों की तामिली के लिए आवश्यक के निर्देश दिए गए।इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकार श्री अनिल दुवे,सुश्री बंदना एलडीएम जिला दतिया सहित समस्त बैंकों के ब्रांच मैनेजर भी उपस्थित रहे।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)