किसान पर 4 माह बाद दर्ज हुआ अपहरण और दुष्कर्म का झूठा मामला 
News

किसान पर 4 माह बाद दर्ज हुआ अपहरण और दुष्कर्म का झूठा मामला

Vaibhav Khare

किसान पर 4 माह बाद दर्ज हुआ अपहरण और दुष्कर्म का झूठा मामला

नाबालिग किशोरी को लिफ्ट देने वाले किसान पर 4 माह बाद दर्ज हुआ अपहरण और दुष्कर्म का झूठा मामला। लांच थाना प्रभारी नंदनी शर्मा ने किसान के भाई से मांगी एक लाख रुपए की घूस। किसान कल्लू तिवारी का आरोप थाना प्रभारी को नहीं दी घूस तो कर दिया झूठा मामला दर्ज। थाना प्रभारी पर किशोरी के कथनों को दरकिनार कर झूठा मामला दर्ज करने का आरोप। चीख_चीख बोला किसान न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ करेगा आत्मदाह। पीड़ित किसान पुलिस अफसरों की दहलीज पर भी लगा चुका न्याय की गुहार। थाना प्रभारी की हिटलरशाही का शिकार हुआ किसान। पीड़िता ने 164 में दिए कथनों में किसान को बताया निर्दोष, पुलिस ने बनाया आरोपी। पीड़िता के बयानों के बावजूद मुख्य आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा को फंसा रही थाना प्रभारी। न्याय के लिए दर दर भटकता किसान। वरिष्ठ अधिकारी भी किसान की शिकायत पर नहीं दे रहे ध्यान।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)