News

‘कोरोना कवच एप’ अभी डाउनलोड कर लीजिये

Lubna

Ashish Urmaliya || Pratinidhi Manthan

सरकार सख्ते में है,कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए हर दिननए-नए फैसले लिए जा रहे हैं। इसी बीच भारत सरकार ने नए 'कोरोना एप' के  बीटा वर्जन को लॉन्च किया है। फ़िलहाल इस एप मेंउपलब्ध कराए गए सभी फीचर्स की टैस्टिंग सरकार लगातार कर रही है (सुविधाओं को औरबेहतर बनाने के लिए)। इसके साथ ही यह एप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोरपर उपलब्ध करा दिया गया है। आपको डाउनलोड कर लेना चाहिए।

क्या करेगा यह एप?

यह एप यूजर की लोकेशन की मदद से उसे ट्रैक करेगी और वे अगर किसी COVID-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है या आसपास रह रहा है, तो उसे जानकारी देगी, ताकि वह अलर्ट हो जाए। इस एप की ऑफिसियल डिस्क्रिप्शन में लिखा है, कि एप का मकसद यूजर्स को नोवल कोरोना वायरस 'COVID 19' के बारे में जानकारी देना और डाटा जुटाना है। फ़िलहाल यह एप सिर्फ एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

प्रत्येक घंटे आपकी लोकेशन को ट्रैक किया जायेगा और आपको बताया जायेगा कि अप्पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है या नहीं।  इसमें आपको 6 सवालों वाले एक फॉर्म ऑप्शंस में जाकर भरने की जरूरत होगी, जिसमें कोरोना के संभावित लक्षणों से जुड़े कुछ सवाल पूछे जायेंगे। जैसे कि, आप विदेश से तो नहीं लौटकर आए हैं?, आपको सांस लेने में दिक्कत तो नहीं आ रही है? आदि।  

एप में आपकी लोकेशन के आधार पर सबसे उपर एक कलर दिखाई देगा।

हरे रंग का मतलब, सब बढ़िया है। संतरा रंग दिखाई दे, तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए। पीला रंग आपकोक्वारंटीन होने की सलाह दे रहा है और अगर लाल दिखाई दे, तो समझ जाइये खतरा है, आपकोरोना से इन्फेक्टेड हैं।

वैसे तो उम्मीद है,आप घर पर होंगे लेकिन फिर भी अगर आप किसी भीऐसे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिसको क्वारंटीन या इन्फेक्टेड मार्क किया गयाहै, तो आपको अलर्ट कर दिया जायेगा।इसके लिए बस आपको एप के बीच में दिख रहे कवच आइकन पर टैप करना है, जो आपके मूवमेंट को हर घंटे बाद ट्रैक करेगा।

उपयोग करने की विधि-

– गूगल प्ले स्टोर से CORONAKAVACH एप्लीकेशन डाउनलोड करिये।

– शुरुआत में कुछ जानकारीदिखेगी, NEXT पर क्लिक करिये और फिरअपनी लोकेशन से जुड़ी परमिशन दीजिये। 

– फिर अपना मोबाइल नंबररजिस्टर कीजिये।

– अब एप का होम पेज दिखाईदेगा, जहां आपको कोरोना से जुडी बेसिकजानकारी दिखेगी।

– सबसे ऊपर दिख रही पट्टी काकलर आपका  बताएगा।

– बीच में दिख रहे कोरोनाकवच वाले लोगो पर टैप करते ही, घंटे-घंटेका काउंटडाउन शुरू हो जायेगा और आपका एक एक मूवमेंट ट्रेक होने लगेगा।

– जैसे ही आप किसीइंफेक्क्टेड व्यक्ति के संपर्क में आते हैं आपको तुरंत अलर्ट मिलेगा।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)