सद ग्रंथ स्थापना एवं सद ग्रंथों की शोभायात्रा  
News

दतिया: सद ग्रंथ स्थापना एवं सद ग्रंथों की शोभायात्रा

Vaibhav Khare

दतिया: सद ग्रंथ स्थापना एवं सद ग्रंथों की शोभायात्रा

गायत्री योग्य तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष में दिनांक 14 दिसंबर 20 21 को घर-घर सद ग्रंथ स्थापना एवं शोभायात्रा के कार्यक्रम के उपलक्ष में दिनांक 25 दिसंबर को गायत्री कार्यालय दतिया पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें उक्त कार्यक्रम प्रभारी श्री राजेंद्र उदैनिया जी ने बताया कि दिनांक 14 दिसंबर को परम पूज्य आचार्य पंडित श्री राम शर्मा जी द्वारा रचित साहित्य जिसमें गायत्री महाविज्ञान ,धर्मी साहित्य, विचार क्रांति साहित्य सहित 25 पुस्तकों का एक सेट शोभा यात्रा के माध्यम से घर घर स्थापित किया जाएगा शोभायात्रा बग्गी खाने दतिया से प्रारंभ होकर शहर में भ्रमण करती हुई बग्गी खाने पर समाप्त होगी जिसमें स्वेच्छा से श्रद्धालुओं द्वारा सद ग्रंथों को सर पर धारण कर शोभायात्रा में पुण्य लाभ प्राप्त किया जा सकेगा तत्पश्चात सद ग्रंथों को श्रद्धालुओं के घर स्थापित किया जाएगा l

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ