गरूण एप से नवीन मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने में दतिया जिले की हुई सराहना  
News

गरूण एप से नवीन मतदाताओं के परिचय पत्र बनाने में दतिया जिले की हुई सराहना

दतिया जिला विकास के मामले में एवं शासन की की विभिन्न योजना

Vaibhav Khare

दतिया , / दतिया जिला विकास के मामले में एवं शासन की की विभिन्न योजनाओ के क्रियान्वयन तथा नवाचारों के रूप में भी प्रदेश में नए-नए आयम स्थापित कर रहा है। इसी कड़ी में नवीन मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र बनाने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गए गरूण एप पर ग्वालियर संभाग में मतदाताओ के नाम जोड़ने के कार्य में दतिया जिले की सराहना हुई है।कलेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में नवीन मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र तैयार करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा गरूण एप तैयार किया गया है। इस एप पर नवीन मतदाताओं को जोड़ने का कार्य गरूण एप के माध्यम से किया जा रहा है। दतिया जिले ने नाम जोड़ने के मामले में ग्वालियर संभाग मंे दतिया जिले के बेहतर कार्य किया जिसकी सराहना मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा भी की गई है।

मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुरूवार को नवीन राजस्व भवन ग्वालियर में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिलों में निर्वाचन के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने संशोधन करने एवं हटाने का कार्य विशेष अभियान चलाकर 15 जून तक किया जायेगा। राजन ने कहा कि नवीन मतदाताओं के मतदाता परिचय पत्र तैयार करने हेतु आयोग द्वारा बनाये गए गरूण एप के माध्यम से जिलों में नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य किया जावे। उन्होंने कहा कि इस दिशा में ग्वालियर संभाग के दतिया जिले में बेहतर एवं सराहनीय कार्य हुआ है। इसी के अनुरूप अन्य जिलों में भी नवीन मतदाताआंे को मतदाता परिचय पत्र बनाने, संशोधित करने का कार्य गरूण एप के माध्यम से सभी बीएलओ करना सुनिश्चित करें।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)