कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण 
News

कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

Vaibhav Khare

दतिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु की जा रही तैयारियां एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु रविवार को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्रों परउपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री कुमार ने भ्रमण के दौरान ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा करते हुए मतदान के संबंध में जानकारी ली, उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक एवं स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें किसी के प्रलोभन एवं दबाव में आकर मतदान न करें अगर कोई उम्मीदवार या व्यक्ति अपने पक्ष में मतदान के लिए डराता या धमकाता है या किसी प्रकार का प्रलोभन देता है, उसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीएम जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुलिस अधिकारियों सहित उनको भी दे सकते हैं।

कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा करते हुए बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत एक मतदाता जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य ,सरपंच और ग्राम पंचायत के वार्ड पंच हेतु चार विभिन्न रंगों के मतपत्रों का उपयोग करेगा उन्होंने बताया पंचायत चुनावों में मत पेटी का उपयोग किया जाएगा

कलेक्टर ने रविवार को जनपद पंचायत दतिया के मतदान केन्द्र चिटोरा बहादुरपुर इमिलिया दुरसड़ा आदि केंद्रों का अवलोकन किया जबकि जनपद पंचायत भांडेर के मतदान केंद्र देवाई, चितौली, पण्ड़ोखर मतदान केंद्रों, सेवढ़ा जनपद पंचायत के भगुवापुरा, बस्तूरी, भीकमपुरा, अटरा, दोहर, लक्ष्मणपुरा, ररूआजीवन, धीरपुरा, सेवढ़ा नगर के वार्ड क्रमांक 13, 14, इन्दरगढ़ वार्ड 6, 7, 11, 12, 14 आदि मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर समुचित मूलभूत व्यवस्था करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।भ्रमण के दौरान दतिया एसडीएम ऋषि कुमार सिंघई, सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निगवाल, जनपद पंचायत दतिया के सीईओ गिर्राज दुबे, तहसीलदार भांडेर शिव शंकर गुर्जर,भांडेर जनपद के सीईओ भटनागर आदि उपस्थित रहे।

अगले हफ्ते पैसा कमाने का मौका!

विश्वकर्मा पूजा 2024: जानें तारीख और महत्व

आज होगा वंदे मेट्रो का उद्घाटन

आखिर इस्तीफा देकर 'अग्निपरीक्षा' क्यों देना चाहते हैं केजरीवाल?

मोहिनी एकादशी (वैशाख शुक्ल एकादशी)