बसपा प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक को दिया ज्ञापन, रेलवे स्टेशन के परिवर्तित नाम (वीरांगना लक्ष्मीबाई) में झाँसी करने ​की मांग 
News

बसपा प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक को दिया ज्ञापन, रेलवे स्टेशन के परिवर्तित नाम (वीरांगना लक्ष्मीबाई) में झाँसी करने की मांग

Pankaj Rawat

बसपा प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक को दिया ज्ञापन, रेलवे स्टेशन के परिवर्तित नाम (वीरांगना लक्ष्मीबाई) में झाँसी करने ​की मांग

बसपा के पूर्व विधायक कैलाश साहू जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 7.1.22 को मंडल रेल प्रबंधक को रेल मंत्री भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया कि झाँसी रेलवे स्टेशन का नाम “वीरांगना लक्ष्मीबाई” के नाम से परिवर्तित किया जाना अत्यन्त सराहनीय पहल है, परन्तु झाँसी में विभिन्न संस्थाओं एवं आम जनमानस द्वारा यह माँग की जा रही है कि रेलवे स्टेशन के परिवर्तित नाम (वीरांगना लक्ष्मीबाई) के आगे या पीछे झाँसी अंकित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है क्योंकि झाँसी का नाम इतिहास के पन्नों में अंकित है और झाँसी में अनेकों गौरवशाली महापुरुषों ने जन्म लेकर झाँसी का नाम गौरवान्वित किया है। इसलिए झाँसी वासियों की जनभावनाओं को द्वष्टिगत रखते हुए आपसे सादर अनुरोध है कि झाँसी रेलवे स्टेशन के नाम “वीरांगना लक्ष्मीबाई” के आगे या पीछे झाँसी लगाने या पूर्ववत् किये जाने का कष्ट करें।

इस अवसर पर संतोष राज वर्मा सेक्टर प्रभारी, संजीव कुमार झाँसी वि०अध्यक्ष, अजय अहिरवार मसीहा गंज (वि०स०सयोजक, BVF), अनिल सोनी पूर्व विधानसभा महासचिव झाँसी, सन्तोष वर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष झाँसी, जमाल कुरैशी, विनोद साहू, गनेशी लाल प्रजापति, बृजकिशोर साहू, महेन्द्र कुमार अहिरवार से०अध्यक्ष गरियागॉव, रामदास साहू, महेन्द्र सिंह चौधरी से० अध्यक्ष पुलिया नं०9, राजकुमार साहू, आकाश साहू, अजय चौधरी तालपुरा से०अध्यक्ष तालपुरा, आनन्द साहू (पूर्व पार्षद नगर अध्यक्ष बसपा), नीरज साहू, दयाशंकर साहू, हर्ष साहू आदि सम्मिलित रहे।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)