भांडेर पुलिस ने पकड़ा शांतिर चोर, ग्राम वैजापारा से चोरी गया कल्टीमीटर बरामद 
News

भांडेर पुलिस ने पकड़ा शांतिर चोर, ग्राम वैजापारा से चोरी गया कल्टीमीटर बरामद

भांडेर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया कल्टीमीटर और ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर ली।

Vaibhav Khare

दतिया।भांडेर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया कल्टीमीटर और ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर ली। उल्लेखनीय है कि फरियादी बनमाली पुत्र रामभरोष प्रजापति उम्र 42 साल निवासी ग्राम सय दासना थाना शाहजहांपुर जिला झांसी उ.प्र . ने थाना भाण्डेर पर रिपोर्ट की थी कि दिनांक 23 को मेरा कल्टीवेटर खेत पर से अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, जो काफी तलाश के बावजूद नहीं मिला । फरियादी द्वारा की गई उक्त रिपोर्ट पर से थाना भाण्डेर पर अपराध क्रमांक 163 धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध कर चोरी गए कल्टीवेटर एवं अज्ञात चोर की मुखबिर तंत्र लगाकर पतारसी की गई ।

पतारसी व विवेचना के दौराने आज दिनांक 26/05/22 को थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक रामबाबू शर्मा को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि एक नीले पावरट्रैक ट्रैक्टर की ट्रोली में एक चोरी के कल्टीवेटर ग्राहकों की तलाश में रख दिया है । मुखबिर से प्राप्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।तब सूचना पर कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा दिये गए निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में व एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भाण्डेर निरीक्षक रामबाबू शर्मा अपने हमराह उनि अवतार सिंह , एवं अन्य हमराही फोर्स को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर सिकंदरपुर मोहल्ला में पहुंचे ।

देखा तो वहां पर बिना नंबर के नीले पावरट्रैक ट्रैक्टर की ट्रोली में नीले रंग का 9 तान का कल्टीवेटर रखा पाया एवं ट्रैक्टर के पास एक व्यक्ति खडा मिला जिसने अपना नाम अनुज पुत्र करन सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम गिरवासा ( डेरा ) थाना नदीगांव जिला जालोन ( उप्र ) हाल सिकंदर पुर वार्ड क्रमांक 01 भांडेर बताया मौके पर फरियादी को बुलाकर कल्टीवेटर की पहचान कराई फरियादी द्वारा स्वयं का चोरी हुआ कल्टीवेटर बताने एवं पूछताछ में आरोपी अनुज द्वारा कल्टीवेटर चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी अनुज के कब्जे से चोरी हुआ कल्टीवेटर मय चोरी में उपयोग किये गये नीले पावरट्रैक ट्रैक्टर व ट्रोली सहित जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक रामबाबू शर्मा थाना प्रभारी भाण्डेर , - उनि अवतार सिंह , प्रआर उदयसिंह यादव , सैनिक लाखन सिंह की अहम भूमिका रही।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)