चलती मारूति वैन में अचानक लगी आग बाल-बाल बचा चालक 
News

चलती मारूति वैन में अचानक लगी आग बाल-बाल बचा चालक

Vaibhav Khare

दतिया। बस स्टैण्ड के पास उनाव रोड़ पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गई। चलती हुई गाड़ी में अचानक आग लगने का शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा हैं। कार चालक जैसे ही बस स्टैण्ड उनाव रोड़ के पास पहुंचा तो गाड़ी में अचानक धुआं उठा तो जिसे देख चालक तुरंत गाड़ी से बाहर निकला और चालक और राहगीरों ने आग पर पानी डालकर बुझाया।

जानकारी के मुताबिक उनाव रोड स्टेडियम के पास चलती हुई मारुति बेन गैस सिलेंडर से चलने वाली कार क्रमांक एमपी 07 बी ए 7085 में लगी आग दुकानदारों की मदद से पानी डालकर बुझाया हो सकता था बड़ा हादसा टला ।बताया जाता है कि आग जिस कार में लगी वह ग्राम इकारा निबासी ग्रामीण की है जो कि वर्तमान में गंजी के हनुमान के पास रहता है और अपने घर गंजी के हनुमान के पास जा रहा था तभी आग लग गई।

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ