16 फरवरी 2022 को जिला न्यायालय दतिया 
News

लोक अदालत प्रकरणों को निपटाने के लिये एक सरल, सुगम एवं सस्ती न्यायिक प्रक्रिया - आर.पी.शर्मा

Vaibhav Khare

दतिया / राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री आर.पी.शर्मा की अध्यक्षता में दिनांक 16 फरवरी 2022 को जिला न्यायालय दतिया के सभाकक्ष में विधिक साक्षरता एवं मध्यस्थता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दतिया श्री आर.पी.शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारगण को संबोधित करते हुये कहा कि प्रकरणों के निपटाने के लिये लोक अदालत एक सरल, सुगम एवं सस्ती न्यायिक प्रकिया है, जिसके तहत सभी व्यक्तिों को समान न्याय मिलता है और सदैव के लिये समस्त विवादों का निपटारा होकर उनके मध्य मधुर संबधं स्थापित हो जाते है।

साथ ही उन्होनें दिनांक 12 मार्च 2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारगणों से अधिक से अधिक प्रकरण निपटाने हेतु आग्रह किया।कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री एच.के.कौशिक, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय दतिया द्वारा उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुये बताया कि मध्यस्थता दो पार्टियों के मध्य उपजे विवाद या न्यायालय में किये गये केस के निपटारे के लिये न्यायालय द्वारा नियुक्त किये गये मध्यस्थ द्वारा दोनो पार्टियों के मध्य किया गया समझौता है। न्यायालय में बहुत से फौजदारी से संबधित ऐसे मामल है जिनमें गांव के लोग छोटी-छोटी सी बात पर आपस में झगड़ जाते है और मामला केार्ट तक पहुॅच जाता है। ऐसे मामले को मध्यस्थता के आधार पर निपटाया जा सकता है।

मध्यस्थता के निपटाये जाने वाले मामलों में समय और राशि की बचत के साथ-साथ जल्दी निपटारा भी संभव है। दोनो पार्टियों द्वारा मध्यस्थता के आधार पर किया गया समझौता अंतिम माना जाता है। क्योंकि आपसी सहमति से किये गये समझौते से विधिक साक्षरता शिविर का संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव श्री मुकेश रावत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त अधिवक्तागण, पक्षकारण एवं पैरालीगल वॉलेटिंयर्स उपस्थित रहें।

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ