अक्षय तृतीया के दिन होंग 100000 दीपक प्रज्वलित 
News

अक्षय तृतीया के दिन होंग 1,00,000 दीपक प्रज्वलित

Vaibhav Khare

दतिया/ जगत जननी मां पीतांबरा की जयंती को दतिया गौरव दिवस के रूप में मनाने के लिए पूर्व संध्या पर एक लाख दीपक की जावेगी दतिया दिवस को भव्यता के साथ मनाने के लिए प्रशासन एवं आम नागरिकों में भी बड़ा उत्साह है प्रत्येक नगरवासी इस उत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराने चाहता है इसी क्रम में स्थानीय विजय वीर हनुमान मंदिर पर कुंवर मानवेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि माई की जयंती की पूर्व संध्या पर 100000 दीप प्रज्वलित कर उत्सव भव्यता प्रदान करने का प्रयास किया जावेगा इस अवसर पर गणेश दत्त संवला मनोज तिवारी उमानाथ खड्डा रामजी शरण राय वैभव खरे अरविंद उपाध्याय भोलानाथ सक्सेना शांतनु अग्रवाल अखिलेश दांतरे अजय प्रताप सिंह परिहार रंजना भटनागर जगत शर्मा भानु शर्मा आदि लोग उपस्थित थे

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ