Lifestyle

भारत के इस शहर की न्यू ईयर पार्टी की चर्चा दुनियाभर में होती है, विदेशी भाग-भाग कर आते हैं।

Lubna

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

दिसंबरका महीना चल रहा है और इस महीने के अंत में क्रिसमस के साथ नए साल के स्वागत की तैयारियांपूरी दुनिया में जोरों पर होती हैं। लेकिन यदि आप भारतीय हैं या भारत में हैं और अपनेन्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाना चाहते हैं, तो आपको विदेश जाने की बिलकुल भी जरूरतनहीं है क्योंकि इसका सबसे बेहतरीन अनुभव आप भारत शहर में ही ले सकते हैं। और इसी खासियतके चलते विदेशी भी यहां नए साल का जश्न मनाने भर-भर कर आते हैं।

दरअसल,भारत का 'गोवा' शहर अपने क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दुनियाभर में प्रचलितहै। और वैसे भी गोवा साल के 12 महीने पर्यटकों के बीच प्रचलित रहता है, इस बात से शायदही कोई अनभिज्ञ होगा। यहां के बीच और खूबसूरत नज़ारे दुनियाभर के पर्यटकों को अपनी ओरखींचकर लाते हैं।

शुरू हो चुकी हैं तैयारियां-

ईसाइयोंकी बहुलता के चलते गोवा में अंग्रेजी स्टाइल वाले बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम भीहोते हैं, इसलिए दुनियाभर के पर्यटक यहां का रुख करते हैं।बता दें, न्यू ईयर पार्टीकी तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। चर्चों को सजाया जा चुका है, सस्ते शॉपिंग बाजारसामानों से पट चुके हैं, खाने-पीने के स्टाल और पार्टियों के लिए क्लब, रेस्तरां आदितैयार हो रहे हैं। यहां के म्यूसिक कंसर्ट्स में आपको अपने अगल बगल बड़े बड़े बॉलीवुडव हॉलीवुड स्टार्स थिरकते दिखाई दे जाएं, तो अचंभित मत होइएगा। और एक बात तो पक्कीहै, यहां की बीच वाली न्यू ईयर पार्टी आपको जिंदगी भर नहीं भूलेगी।

सस्ता कैसे पड़ेगा?

गोवामें नए साल का जश्न आपको सस्ता भी पड़ सकता है बशर्ते आपको महंगे होटलों की जगह समान्यहोटलों में रुकना चाहिए या फिर स्टे होम में ठहरें। इसके अलावा घूमने के लिए किसी महंगीकार की जगह बाइक का सहारा ले सकते हैं, जो वहां किराये पर आसानी से उपलब्ध है। यहांका स्ट्रीट फूड और स्थानीय खाना ही आपका दिल जीत लेगा, इसलिए बड़े रेस्तरां में खानेकी शोशाबजी में न पड़ें और पीने की सामग्री तो सस्ती है ही। खास बात यह है, कि बियरव फैनी का मजा आप कहीं भी ले सकते हैं।

मौज-मस्ती

जैसेखाने-पीने की जगहें आपको कहीं भी दिख जाएंगी ठीक उसी तरह मौज-मस्ती, पार्टी वाली जगहेंभी आपको कहीं भी दिख जाएगी, बशर्ते आप शर्माएं ना एकदम बिंदास होकर घूमें। तो जल्दीसे प्लान बनाएं और डीजे म्यूजिक कंसर्ट, डांस, पार्टी का आनंद लेने के लिए तैयार होजाएं। 

गोवा के प्रसिद्द समुद्र तट-

गोवामें वेगाटोर, डोना पॉला, मीरमार, बोग्मालो, पालोलेम, अंजुना, कोल्वा, केलनगुटे बांगा,आराम बोल आदि समुद्र तट विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं।

जाएं तो ये स्थान ज़रूर देख लें- 

यहांनेशनल पार्क, कई धार्मिक स्थलों के अलावा पणजी, वास्को डा गामा, मारगांव, मापुसा, पोंडा,ओल्ड गोवा, छापोरा, वेगाटोर, बेनॉलिम, दूधसागर झरने आदि स्थान आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे।

गोवा के ऐतिहासिक चर्च-

सेंटफ्रांसिस, ऑफ असीसी, होली स्पिरिट, पिलर सेमिनरी, सालीगांव, रकोल आदि यहां के ऐतिहासिकऔर प्रसिद्द चर्चों में से एक हैं। इसके अलावा यहां सेंट काजरन चर्च, सेंट आगस्टीनटॉवर, ननरी ऑफ सेंट मोनिका तथा सेंट ऐरक्स चर्च भी काफी प्रसिद्ध हैं।

गोवा पहुंचा कैसे जाता है- 

–गोवा 'कोंकण रेलवे लाइन' से जुड़ा हुआ है, इसलिए आप ट्रेन के ज़रिये गोवा आसानी से पहुंचसकते हैं।

–राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा भी गोवा आसानी से पहुंचा जा सकता है क्योंकि या सीधे तौरपर मुंबई, बेंगलुरू, पुणे आदि शहरों से जुड़ा हुआ है।

–गोवा के लिए मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरू से सीधी विमान सेवा उपलब्ध है। गोवाका निकटतम हवाई अड्डा डबोलिन हवाई अड्डा है, जो गोवा से लगभग 29 किमी दूर है।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)