डायबिटीज, कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘अमूल ऊंटनी दूध’  
Lifestyle

डायबिटीज, कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद है ‘अमूल ऊंटनी दूध’ 

Manthan

डायबिटीज, कैंसर के मरीजों के लिए फायदेमंद है 'अमूल ऊंटनी दूध'        

Edited By- Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी अमूल ने हाल ही में अपना एक नया प्रोडक्ट 'अमूल ऊंटनी दूध' लांच किया है, मतलब अब आप गाय, भैंस, बकरी के साथ ऊंटनी के दूध का स्वाद भी चख पाएंगे। फिलहाल कंपनी ने अपना ये खास प्रोडक्ट गुजरात के कुछ प्रमुख शहरों- गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ के बाजार में उतारा है।

अमूल के इस नए कैमल मिल्क प्रोडक्ट के फायदे कुछ ऐसे हैं कि दुनिया भर के लोग इसकी तारीफें कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री ने भी इस दूध को काफी सराहा है और कहा है कि इस दूध के माध्यम से देश में व्याप्त कुपोषण की समस्या को दूर किया जायेगा। डॉक्टरों के अनुसार, स्वास्थ्य के लिहाज से यह दूध बहुत ही फायदेमंद है। आसानी से हजम होने वाला यह दूध मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत ही लाभकारी है। कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि, डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी वाले ग्राहक भी इस प्रोडक्ट का स्वाद ले पाएंगे। क्योंकि इस दूध में एलर्जी का कोई भी कारक नहीं मिलाया गया है।

अमूल कैमल मिल्क के 500 मिली. पैक की कीमत 50 रूपए रखी गई है। जैसे ही इसकी डिमांड बढ़ेगी कंपनी राजस्थान से इसकी सप्लाई भी बढ़ा देगी। अमूल के एमडी आर.एस. सोढ़ी के अनुसार, डायबिटीज व कैंसर के मरीजों के लिए ऊंटनी का दूध काफी फायदेमंद है। इस दूध में प्रोटीन की मात्रा काफी अधिक होती है जो आरोग्य के हेतु फायदेमंद है। पहले यह दूध किसानों द्वारा बेचा जाता था, जिसे बहुत ही कम लोग खरीदते थे। लेकिन अब इसकी अच्छी  मार्केटिंग शुरू कर दी गई है और आने वाले समय में इसकी अच्छी बिक्री होने के आसार हैं. जिससे किसानों को भी फायदा होगा।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)