Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan
दुनियाका ऐसा कोई भी देश नहीं होगा, जहां के लोग लेडी गागा को न जानते हों। भारत में तो वहवैसे भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में बहुत ही ज्यादा प्रचलित पॉप सिंगरऔर हॉलीवुड अभिनेत्री लेडी गागा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनके इस ट्वीटसे भारतीय खुश हुए और पूरी दुनिया अचंभित। बता दें, लेडी गागा के ट्विटर पर 79 मिलियनसे ज्यादा फॉलोवर हैं, फॉलोवर्स के मामले में मोदी और ट्रम्प जैसे दिग्गज भी उनके आस-पास नहीं भटकते।
अपनेइस ट्वीट की वजह से वह भारतीय सोशल मीडिया पर तो जम कर छाई हुई हैं। दरअसल, उन्होंहेहाल ही में एक ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें संस्कृत का श्लोक लिखा हुआ है। यह ट्वीटउन्होंने अंग्रेजी का उपयोग करते हुए लिखा था, वही वाली अंग्रेजी जिसका उपयोग आप व्हाट्सएपचैट के समय करते हैं, लिखा था- Lokah Samastah Sukhino Bhavantu (लोकाः समस्ताः सुखिनो भवंतु)।
अर्थात- "दुनिया के सभीलोग सभी प्रकार से खुश रहें।" बस फिर क्या था ट्वीट वायरल हो गया, कुछ ही घंटोंमें 30 हजार से ज्यादा रीटवीट्स आ गए और लाखों लाइक्स। अधिकतर भारतीयों को तो इसकामतलब तुरंत समझ आ गया होगा, लेकिन जो उनकी दुनियाभर में बड़ी फैन फॉलोविंग है वो इसकामतलब खोजने में जुटे हुए हैं।
खबरहो, कि हाल में लेडी गागा के स्टेज से गिरने की खबर भी आई थी, जो मीडिया की सुर्खियांबन गई है। दरअसल लेडी गागा ने अपने एक फैन को उसकी बहुत मिन्नतों के बाद स्टेज पर आनेकी अनुमति दी। वह स्टेज पर आया, लेडी गागा उसके साथ डांस करने लगीं और डांस करते हुएवे उस फैन के ऊपर आ गईं। स्टेज छोटा होने की वजह से फैन बैलेंस नहीं बना पाया, खुदतो गिरा ही गिरा 'गागा' को भी लपेटे में ले गया। हालांकि दोनों में से किसी को भी चोटनहीं लगी है।