20 मार्च से 22 मार्च तक तक दतिया फाग महोत्सव का होगा आयोजन  
Entertainment

20 मार्च से 22 मार्च तक तक दतिया फाग महोत्सव का होगा आयोजन

Vaibhav Khare

दतिया , / मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संददीय कार्य एवं विधि विधायी विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र की पहल पर म.प्र. शासन के संस्कृति संचनालय एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 20 मार्च से 22 मार्च तक तीन दिवसीय ”दतिया फाग महोत्सव” का आयोजन किया जायेगा।कलेक्टर संजय कुमार ने आयोजन के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिए है कि उक्त कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था, समन्वय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था आदि सुनिश्चित करें।

जिससे आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो सकेउल्लेखनीय है कि गृह मंत्री डॉ. मिश्र की पहल पर 20 से 22 मार्च तक दतिया में तीन दिवसीय फाग महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सायं 7 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन के दौरान 20 मार्च को भक्ति गायन जिसमे इन्दौर के श्री विवेक मेहता एवं अन्य साथीगण प्रस्तुति देंगे।

इसी दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में श्री शैलेश लोढ़ा एवं अन्य कविगण अपनी कविताओं की प्रस्तुति देंगे। 21 मार्च को छतरपुर की सुश्री उर्मिला पाण्ड़े एवं अन्य कलाकारों द्वारा लोक गायन एवं श्री बी प्रांक एवं ग्रुप मुबंई के कलाकारोें द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुतियां दी जायेगी। 22 मार्च को सुश्री मैथली ठाकुर मधुबनी के साथ अन्य सदस्यगण भी गीत-संगीत प्रस्तुत करेंगे। इसी प्रकार मुथरा की सुश्री गीतांजली शर्मा एवं उनके साथीगणों द्वारा वृन्दावन फाग एवं मयूर नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। तीन दिवसीय फाग महोत्सव के उद्घोषक के रूप में आशीष दुबे भोपाल रहेंगे।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)