Bollywood

Sherni Film Review: मध्य प्रदेश के जंगल की कहानी, शेरनी जैसे दहाड़ीं विद्या बालन

विद्या बालन स्टारर फिल्म 'शेरनी' रिलीज़ हो चुकी है. इस फील को आप OTT Platform अमेज़न प्राइम वीडियोस पर देख सकते हैं. फिल्म देखने से पहले इसका रिव्यू ज़रूर पढ़ें.

Ashish Urmaliya

फिल्म- शेरनी

कलाकार- विद्या बालन, विजय राज, शरत सक्सेना, ब्रजेंद्र काला

जॉनर- 'फारेस्ट ड्रामा' जो कि ज़बरदस्त है.

अमित मसुर्कर ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. 2 घंटे 10 मिनट की शेरनी मूवी OTT (Over-the-top) Platform अमेज़न प्राइम वीडियोस है. मतलब, यहां पर आप मूवी को देख सकते हैं.

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शेरनी' ऑनलाइन रिलीज़ हो चुकी है. विद्या बालन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाती नज़र आई हैं. शेरनी फिल्म का ट्रेलर मात्र देखकर ही दर्शकों के मन में इसे देखने की उत्तेजना बढ़ चुकी थी और अब रिलीज़ के बाद जाकर थमी है. विद्या स्टारर फिल्म शेरनी को अमेज़न प्राइम वीडियो पर दर्शकों द्वारा भयंकर तरीके से देखा जा रहा है.फैंस की भर-भर के प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. हमें तो इस बात का डर है कहीं सर्वर क्रैश ना कर जाए(जोक सपाट).

अगर आप भी मन बना रहे हैं कि शेरनी को देखा जाए तो उससे पहले एक बार फिल्म का रिव्यू ज़रूर पढ़ लें...

तो कहानी मध्य प्रदेश के एक ऐसे जंगल की है जहां बाघों की भरमार है. उस जंगल में विद्या विंसेट (विद्या बालन) एक वन विभाग अधिकारी का किरदार निभा रही हैं. जंगल में वन विभाग जो काम करता है या फैसले लेता है उसमें राजनेताओं की दखलंदाज़ी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के उस जंगली इलाके में एक नई डीएफओ (डिविज़नल फॉरेस्ट ऑफ़िसर) को जोइनिंग मिलती है. कुछ ही समय बाद जंगल के बाघ आस-पास के लोगों और गांवों के लिए बड़ी मुसीबत बनने लगते हैं. यहां से आगे की फिल्म डीएफओ के लिए एक बड़ा चैलेंज होती है क्योंकि उसे गांव वालों की जान बचने के साथ-साथ बाघों को भी सुरक्षित रखना होता है. जंगल बनाम इंसान के बीच जद्दोज़हद भरी इस कहानी में वह डीएफओ खूब जूझती है. इसके साथ ही मर्दों के बीच एक औरत हो कर जंगल में शेरनी जैसा दम भी दिखाती है.

अभिनयन (Acting)

निःसंदेह विद्या बालन की एक्टिंग जानदार है. पूरी फिल्म में विद्या फारेस्ट अफसर के रोल में एकदम डूबी हुई दिखाई दे रही हैं. कई जगह तो आप ऐसा महसूस करेंगे कि ये विद्या बालन हैं ही नहीं बल्कि एक फारेस्ट ऑफीसर ही हैं, आप फिल्म नहीं हकीकत से रूबरू हो रहे हैं. इंसान बनाम जंगल की इस कहानी में विद्या ने अपने दमदार महिला अधिकारी की अदाकारी से लोगों को खूब दिल जीता है. आपका भी जीतेंगी. विद्या बालन के साथ इस फिल्म के अन्य किरदारों जैसे- विजय राज, शरत सक्सेना, ब्रजेंद्र काला, नीरज कबी ने भी हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.

निर्देशन (Direction)

फिल्म के निर्देशक अमित मसुर्कर ने एक खूबसूरत जंगल को दिखाते हुए जटिल कहानी बुनी है. इस जद्दोज़हद भरी फिल्म में आपको बेहद फनी सीन भी देखने को मिलेंगे. साथ ही इसके कुछ डीप मीनिंग वाले सीन छाप भी छोड़ेंगे. यही अमित मसुर्कर के डायरेक्शन का कमाल है.

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)