Education

क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हैं? तो पहले ये ज़रूर पढ़ लीजिए

क्रेडिट कार्ड देने वाला आपको कभी भी क्रेडिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी नहीं देगा। यह एक सामान्य सी बात है कोई भी दुनकानदार अपने सामान की खामियां नहीं बताता। अपने छाछ को कभी कोई पतला नहीं कहता। इसलिए आपको जरूरत है कि आप अलग-अलग नॉन-प्रमोशनल आर्टिकल पढ़ कर ज्ञान अर्जित करें, फिर क्रेडिट कार्ड लें।

Ashish Urmaliya

आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं? क्रेडिट कार्ड को ले कर कंफ्यूज हैं? तो मैं आपको बता दूँ...

क्रेडिट कार्ड देने वाला आपको कभी भी क्रेडिट कार्ड से संबंधित पूरी जानकारी नहीं देगा। यह एक सामान्य सी बात है कोई भी दुनकानदार अपने सामान की खामियां नहीं बताता। अपने छाछ को कभी कोई पतला नहीं कहता। इसलिए आपको जरूरत है कि आप अलग-अलग नॉन-प्रमोशनल आर्टिकल पढ़ कर ज्ञान अर्जित करें, फिर क्रेडिट कार्ड लें।

आपके पास आए दिन क्रेडिट कार्ड से संबंधित फोन कॉल्स आते रहते होंगे। वो आपको नए-नए ऑफर्स सुना कर आपको लुभाने की कोशिश करते होंगे ताकि आप उनकी कंपनी का क्रेडिट कार्ड ले लें। बेचने वाले एजेंट का टारगेट पूरा हो जाए, उसका अच्छा कमीशन बन जाए और कंपनी का मुनाफा हो जाए। मैं ये नहीं कह रहा कि क्रेडिट कार्ड नहीं लेना चाहिए। बिलकुल लेना चाहिए, वह काफी उपयोगी है। मैं बस ये कह रहा हूँ कि लेने से पहले आपको इसके बारे में जागरूक होना चाहिए।

अगर आपको कॉल करके या चलते रास्ते रोक कर कोई कहता है कि क्रेडिट कार्ड आपको मुफ्त में (Credit Card for Free) मिलेगा और उस पर कोई चार्ज भी नहीं लगेगा, तो वो आपसे झूट बोल रहा है। आपको क्रेडिट कार्ड पर तमाम रिवॉर्ड प्वाइंट्स और छूट के बारे में बताने वाले भी आपको खूब मिल जाएंगे, लेकिन आपको कोई ये नहीं बताएगा कि अगर आपने समय का ध्यान नहीं दिया तो बहुत सारे फायदे देने वाला क्रेडिट कार्ड (Benefits of credit card) बहुत ज्यादा नुकसान (disadvantages of credit card) की वजह भी बन सकता है। सस्ते और डिस्काउंट में सामान दिलाने वाला क्रेडिट कार्ड भारी महंगा पड़ सकता है। इससे बचने के लिए आपको इस पर लगने वाले चार्ज (credit card charges) की जानकारी होनी बहुत ज़रूरी है। कुछ चार्ज तो ऐसे होते हैं जिनकी जानकारी आपको पहले से ही होती है और कुछ चार्जेज ऐसे होते हैं जो आपकी लापरवाही की वजह से लग जाते हैं। यही वो चार्जेज होते हैं जिनका वो एजेंट कभी ज़िक्र नहीं करते ना ही बैंक करते हैं, आपको कार्ड देते वक्त तो हरगिज़ नहीं। तो आइए आज ऐसे ही कुछ चार्ज के बारे में जानते हैं जिनकी आपको जानकारी नहीं होती।

1. बहुत से बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए सालाना फीस चार्ज करते हैं, हालांकि कुछ बैंक मुफ्त भी देते हैं। कुछ बैंक एक तय समय सीमा के लिए मुफ्त क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते हैं, बाद में सालाना फीस चार्ज करने लगते हैं। कुछ कार्ड्स में फीस देना ज़रूरी होता है, चाहे आप उससे कितना भी खर्च करें।

2. अगर आपने तय समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा तो आपको लेट फीस देनी पड़ती है। लेट फीस तो ठीक लेकिन जो बिल बकाया है उस पर लगा भयंकर ब्याज भी चुकाना पड़ता है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि तय समय के पहले बिल का भुगतान कर दें, नहीं तो आपको 40% तक का ब्याज देना पड़ेगा।

3. क्रेडिट कार्ड का डिजिटली ही इस्तेमाल करें। अगर आपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से गलती से भी कैश निकाल लिया तो समझो आपने बैंक से उतने पैसे कर्ज ले लिए, जिस पर आपको भारी भरकम ब्याज देना पड़ेगा। जब भी आप कार्ड से खरीददारी करते हैं तो आपको बिल चुकाने के लिए एक निश्चित समय दिया जाता है। उस दिन तक पेमेंट नहीं हुई तो भारी ब्याज लगना शुरू हो जाएगा। इसलिए कैश तभी निकालें जब कोई खतरनाक मजबूरी हो, नहीं तो ब्याज ही चुकाते रह जाएंगे।

4. लगभग सभी बैंकों के क्रेडिट कार्ड से फ्यूल भरवाने पर सरचार्ज लगता है, अधिकतर बैंक यह क्रेडिट कार्ड सरचार्ज रिटर्न कर देते हैं लेकिन एक तय सीमा तक। उदाहरण के तौर पर, हो सकता है आपका बैंक क्रेडिट कार्ड महीने भर में 100 रूपए तक का सरचार्ज रिटर्न करता हो।

5. कुछ बैंक विदेशों में भी अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं, इसलिए विदेश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले ध्यान देने की आवश्यकता होती है क्योंकि वहां पर आपको और अधिक चार्ज (Credit Card Charges) देने पड़ सकते हैं।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)