नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया बच्चों ने बनाए स्लोगन और चित्र तथा निकाली रैली  
Education

नशा मुक्त भारत नशा मुक्त दतिया बच्चों ने बनाए स्लोगन और चित्र तथा निकाली रैली

Vaibhav Khare

दतिया , / संपूर्ण भारत में नशा मुक्त भारत के अंतर्गत नशा मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय विभाग दतिया में जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों में भी जागरूकता कार्यक्रम नशा मुक्ति को लेकर चलाये जा रहे है। इसी तारतम्य ग्राम कालीपुरा के शा. प्राथमिक विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने जहां स्लोगन लिखे चित्र एवं बनाएं वही रैली निकालकर नशा मुक्ति का संदेश दिया शासकीय प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक अजीत मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षक गान्गोटिया के सहयोग से कालीपुरा विद्यालय में किया गया जिसमें बच्चों ने नशामुक्ति के नारे लिखे और उन्हें रैली के माध्यम से गांव भर में गुंजाएमान किये। नशा मुक्ति अभियान में दतिया संपूर्ण भारत में अपनी पहचान बना चुका है

पुराणों की अद्भुत दुनिया: हिन्दू धर्म के अनमोल ग्रंथों की रोचक यात्रा

कल्कि 2898 एडी: विज्ञान और पौराणिक कथाओं का महाकाव्य संगम

कल देशव्यापी भारत बंद: क्या रहें सावधान

पुराण हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण ग्रंथ माने जाते हैं | पुराण कितने है और उनके नाम क्या हैं आइए विस्तार से जानते हैं |

श्र से शुरू होने वाले नाम वाले लोगों की विशेषताएँ