Business

अपनी फैमिली के साथ ये जानकारी जरूर शेयर करनी चाहिए।

Lubna

AshishUrmaliya || Pratinidhi Manthan

अधिकतरलोगों में ये आदत देखी जाती है, कि वे अपने परिवार के साथ वित्तीय जानकारी साझा करनेसे बचते हैं। अक्सर लोग अपने मन में तो खर्चों का बजट बना कर तो चलते हैं. लेकिन अपनेपरिवार को इसकी सही जानकारी नहीं देते।

पैसाहर किसी की जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसलिए इस बारे में हमें अपने परिवारके साथ बातचीत करनी चाहिए। तो आइये जानते हैं अच्छी फाइनेंशल लाइफ जीने के लिए हमेंक्या करना चाहिए-

पार्टनर को अपने बजट की जानकारी जरूर दें-

महीनेमें आप कितने पैसे खर्च कर सकते हैं और कितने पैसे बचाने जरूरी हैं। इसकी पूरी जानकारीअपने लाइफ पार्टनर और वयस्क बच्चों के साथ जरूर शेयर करें। 

बचत पर डिसकशन-

बजटतैयार करने के बाद उस पर अमल कैसे करना है कि खर्च उससे ऊपर न जाए। इसके साथ ही किनखर्चो पर कटौती की जा सकती है, इस विषय पर भी अपने परिवार वालों को साथ बिठा कर चर्चाकरें। बचत के तरीकों को बढ़ने के लिए पार्टनर व बच्चों से राय लें एवं इसके लिए उन्हेंप्रोत्साहित करें।

सबसे महत्वपूर्ण बात, निवेश की सारी जानकारी दें-

आपनेकहां कितने रूपए का निवेश कर रखा है. इसकी पूरी जानकारी अपने पार्टनर, माता-पिता व बच्चों को दें, ताकि वे विपरीत परिस्थितिमें या अवांछित घटना घटने की स्थिति में उसका फायदा उठा सकें। नहीं तो आपके निवेश कियेहुए पूरे पैसे डूब सकते हैं।

–उन्हें फिक्स्ड डिपॉजिट और रेकरिंग डिपॉजिट जैसे निवेश की जानकारी दें और निवेश कीमैच्योरिटी की तारीख भी बताएं।

–पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम है तो उसके बारे में भी बताएं। इसके अलावा मार्केट से जुड़ानिवेश हो तो डीमैट खाते की जानकारी दें। म्युचुअल फंड निवेश के बारे में भी बताएं।परिवार के साथ रिटायरमेंट निवेश की जानकारी भी साझा करें। एनपीएस, ईपीएफ और पीपीएफखाते की जानकारी दें।

इमरजेंसी फंड बनायें- 

आपातकालीनपरिस्थितियों से  निपटने के लिए आपको कुछ पैसेअलग से बचा कर रखने चाहिए। अचानक नौकरी छूटना बीमार पड़ना या कोई ऑपरेशन जैसी स्थितिपड़ने पार आप इस खास फंड का फायदा उठा सकते हैं। इस बावत भी अपने पार्टनर से चर्चा करें,यकीन मानिये आपको बहुत सहायता मिलेगी।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)