टर्नओवर है 24 करोड़!, 2016 में पति-पत्नी ने एक लाख रूपए से शुरू की थी कंपनी! 
Business

टर्नओवर है 24 करोड़!, 2016 में पति-पत्नी ने एक लाख रूपए से शुरू की थी कंपनी!

Manthan

टर्नओवर है 24 करोड़!, 2016 में पति-पत्नी ने एक लाख रूपए से शुरू की थी कंपनी!

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

आजकल हर कोई शादी के बाद बढ़ने वाले खर्च के विषय पर चर्चा करता दिखाई पड़ता है। इसी के चलते देश का लगभग हर युवा शादी से पहले अच्छी तरह सेटल होना चाहता है, ताकी उसे शादी के बाद किसी भी तरह की वित्तीय समस्या का सामना न करना पड़े। देश में अपार बेरोजगारी के चलते महिला हो या पुरुष ज्यादातर लोग शादी को वित्तीय बोझ के रूप में देखते हैं। लेकिन इसके उलट एक जोड़ा ऐसा भी है जिसने शादी के बाद स्टार्टअप किया और सफलता के नए आयाम छुए।

हम बात कर रहे हैं दिल्ली में रहने वाले कपल विकास और दीप्ति शर्मा की, इन्होंने शादी के बाद एक इनोवेटिव स्टार्टअप किया जिसका नाम Gohoardings.com है। इस कंपनी की सहायता से आप देश के किसी भी कौन में होर्डिंग्स लगवाने का काम कर सकते हैं। बता दें, विकास और दीप्ति ने इस कंपनी की शुरुआत शादी के एक साल बाद अप्रैल 2016 में मात्रा एक लाख रूपर के साथ की थी. आज इस कंपनी का टर्नओवर लगभग 24 करोड़ हो चुका है।

बात करें इस बिज़नेस की शुरुआती कहानी की तो शुरुआत से ही बिज़नेस में रूचि रखने वाली दीप्ति ने ये कंपनी खोलने से पहले काफी मुश्किलों का सामना किया है। शादी से पहले उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और फिर चार्टर्ड अकाउंटेंट की तयारी करने लगीं लेकिन किसी कारणवश उन्हें ये पढ़ाई छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्हें एक इवेंट करवाने का मौक़ा मिला। ये काफी बड़ा इवेंट था जिसमें काफी बड़ी हस्तियां सिरकत करने वाली थी और काफी फायदा होने की संभावनाएं भी थी। उन्होंने अपने एक मित्र के साथ मिलकर ये इवेंट ऑर्गनाइज किया जो पूर्णरूपेण असफल रहा और दीप्ति को करीब 40 लाख का घाटा लग गया. वो दोस्त भी उन्हें छोड़कर चला गया। अब चालीस लाख रुपये चुकाने की जिम्मेदारी सिर्फ दीप्ति के ऊपर थी। लेकिन इस बुरे वक्त में दीप्ति के घरवालों ने खूब साथ दिया, कर्ज चुकाने के लिए उनके पापा को घर बेचना पड़ा। पैसे तो उन्होंने किसी तरह चुका दिए लेकिन उनके मन में इतने बड़े नुकसान का मलाल बहुत था.

इसके कुछ दिनों बाद 2015 में दीप्ति की शादी विकास से हुई जो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में इंजिनियर थे। किस्मत की बात तो ये हुई की इस जोड़े का सपना एक जैसा था खुद का बिज़नेस शुरू करने का। शादी के कुछ दिनों बाद ही विकास ने रिस्क पर नौकरी छोड़ दी और पति-पत्नी ने मिलकर 'गोहॉर्डिंग्स डॉट कॉम' कंपनी की शुरुआत की।

दीप्ति के मुताबिक इस कंपनी की शरुआत संयोग से हुई थी। दरअसल, उनके पति विकास एक क्लाइंट के साथ काम कर रहे थे उस वक्त क्लाइंट ने उन्हें कुछ जगह होर्डिंग्स लगवाने के लिए कहा। इसके लिए विकास खूब घूमे, परेशान हुए और क्लाइंट को काम करके दिया। इतनी मेहनत के बाद उनके मन में विचार आया कि कितने सारे ऐसे लोग होंगे जो इस काम के लिए परेशान होते है। फिर क्या उन्होंने दीप्ति के साथ अपना विचार साझा किया और इस तरह 'गोहॉर्डिंग्स डॉट कॉम' की शुरुआत हुई।

दीप्ति का कहना है की प्रारंभ में हमें आउट ऑफ़ होम विज्ञापन साइटों के स्वामित्व का दावा करने वाले कई दलालों के कारण संघर्ष का सामना करना पड़ा और इनकी कीमतों में भी भारी भेदभाव था। इसके चलते लोगों को आमतौर पर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। फिर हमने भारत के महानगरीय शहरों में OOH एडवरटाइजिंग मीडिया का गहन अध्ययन किया और अपने पोर्टल पर लगभग 500 से अधिक मीडिया मालिकों के फर्म को पंजीकृत किया। हमने ग्राहकों को दी जाने वाली सर्वोत्तम कीमतों (बिना भेदभाव वाली) को सुनिश्चित किया है। अब ग्राहक कुशलतापूर्वक और प्रभावी रूप से 'गोहॉर्डिंग्स डॉट कॉम' के माध्यम से OOH विज्ञापन अभियान को ऑनलाइन बुक, खरीद और प्लान कर सकते हैं।  साथ ही उन्होंने अपने ग्राहकों का अनुभव को बढ़ाने के लिए अपनी वेबसाइट पर AR और VR सेगमेंट को एकीकृत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दीप्ति अपनी कंपनी को आउट ऑफ़ होम एडवरटाइजिंग की दुनिया का सबसे बड़ा नाम बनाना चाहती हैं। दीप्ति 'ओयो' के बिज़नेस मॉडल से काफी प्रभावित हैं और इस कंपनी को दिल से फालो करती है। वे अपने स्टार्टअप को ओयो होटल बिज़नेस की तरह बड़े स्तर पर सफल बनाना चाहती हैं।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)