इस ट्यूशन टीचर ने खड़ी कर दी 26 हजार करोड़ की कंपनी
Ashish Urmaliya | The CEO Magazine
कोचिंग का कारोबार देश का एक गंभीर विषय है। आये दिन लोगों द्वारा इसकी आलोचना होती है और इस व्यवस्था पर नुकीले सवाल उठाये जाते हैं। लोगों का मानना है कि, ट्यूशन प्रक्रिया शिक्षा व्यवस्था पर एक गहरा घात है। लेकिन इस विरोध के बावजूद भी एक ट्यूशन टीचर ने पढ़ा-पढ़ा कर 26 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी है। हम बात कर रहे हैं BYJU'S कंपनी के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की। हाल ही में लगभग 850 करोड़ की कीमत वाली अमेरिका की OSMO (लर्निंग प्लेटफॉर्म) कंपनी खरीदने की वजह से बायजू चर्चा का विषय बने हुए हैं।
बायजू रविंद्रन, केरल के कन्नूर जिले में स्थित छोटे से गांव अझीकोएक से ताल्लुक रखते हैं। इसी गांव से उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की और फिर कालीकल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग पूरी कर शिपिंग कंपनी में नौकरी भी की। इसके बाद आईआईएम एंट्रेंस टेस्ट के टॉपर रहे बायजू ने अपने कुछ मित्रों को एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी कराई, जिसका उन्हें अच्छा रिजल्ट मिला। बस यहीं से शुरू हो गया उनका सफल बिजनेसमैन बनने का सफर।
बायजू ने महज 2 लाख रुपए की लागत से एक कोचिंग क्लास शुरू की। कम समय में प्रख्यात होने के चलते उन्हें कई बार पढ़ाने के लिए दुसरे शहरों का दौरा करना पड़ता था। बस यहीं से उनके मन में एक विचार आया कि क्यों न एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जाए जिससे देश के कौने-कौने में रह रहे छात्र घर बैठे आसानी से शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस विचार ने बायजू की दुनिया बदल दी।
2011 में रविंद्रन ने BYJU'S नाम से अपनी कंपनी शुरू की। जिसका मुख्य उद्देश्य CAT की प्रिपरेशन और चौथी से 12वीं क्लास के छात्रों को ऑनलाइन कोचिंग प्रोवाइड करना था। चार साल में मिली सफलता के बाद 2015 में उन्होंने अपना फ्लैगशिप प्रोडक्ट BYJU'S – द लर्निंग एप लॉन्च किया। इस प्रोडक्ट ने बायजू की सफलता में चार चाँद लगा दिए और छात्रों में बढ़ते स्मार्टफोन के प्रचलन के चलते यह एप भी पॉपुलर होता गया।
BYJU'S द्वारा FE Hindi Online को दी गई जानकारी के मुताबिक, इनका लक्ष्य देश के कौने- कौने तक पहुंचने का। अभी कंपनी से जुड़े ज्यादातर छात्र देश के 7 बड़े शहरों के हैं। अगर बात करें आंकड़ों की, तो शुरुआती साल 2011-12 में कंपनी का रेवेन्यू 4 करोड़ रुपए था जो 2016-17 में बढ़कर 260 करोड़ रुपए हो गया। आपको बता दें, बीते वर्ष 2018 में कंपनी ने 100 करोड़ रुपए प्रति महीना की दर से रेवेन्यू दिया है। इस साल 2018-19 में BYJU'S कंपनी का लक्ष्य 1400 करोड़ रुपए रेवेन्यू प्राप्त करने का है। फिलहाल कंपनी के साथ 40 लाख छात्र जुड़े हुए हैं, जिनमें करीब 7 लाख पेड सब्सक्राइबर्स हैं।