Business

5 डिलीवरी बॉयज के साथ शुरू की थी कंपनी,आज है भारत की सबसे बड़ी फ़ूड डिलीवरी कंपनी

Manthan

5 डिलीवरी बॉयज के साथ शुरू की थी कंपनी,आज है भारत की सबसे बड़ी फ़ूड डिलीवरी कंपनी

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

भारत की सबसे बड़ी फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी को 1 अरब डॉलर लगभग 70 अरब रुपये की फंडिंग मिली हैं. इसमें सबसे ज्यादा फंडिंग साउथ अफ्रीका की दिग्गज मीडिया कंपनी 'नैस्पर' ने की है. नैस्पर ने इस राउंड में 66 करोड़ डॉलर का निवेश किया है. इसके अलावा टेनसेंट और हेज फंड्स हिलहाउस कैपिटल और वेलिंग्टन मैनेजमेंट ने भी पैसा लगाया है. जानकारों के अनुसार इस नए राउंड में पांच साल पुरानी बेंगलुरु की इस स्टार्टअप की वैल्यू 3.3 अरब डॉलर है। इस तरह यह भारत में वैल्यूएशन के लिहाज से छठे नंबर की प्राइवेट इंटरनेट कंपनी बन गई है। स्विगी का वैल्यूएशन इस साल करीब पांच गुना बढ़ा। फरवरी में यह 70 करोड़ डॉलर पर था। जून में इसकी वैल्यू 1.3 अरब डॉलर लगाई गई थी।

अगर बात करें स्विगी की शुरुआत की तो इस कंपनी को 2014 में तीन दोस्तों ने शुरू किया था। कंपनी को शुरू करने के पीछे राहुल जैमिनी, श्रीहर्ष और नंदन रेड्डी जैसे हुनरमंद व्यक्ति थे। इनमें से राहुल ने आईआईटी खड़गपुर से, श्रीहर्ष ने आईआईटी कलकत्ता और नंदन रेड्डी ने बिट्स से पढ़ाई की है. मौजूदा मुकाम तक पहुंचना स्विगी के लिए इतना आसान नहीं था। इसे पांच डिलीवरी ब्वाय के साथ शुरू किया गया था, जो अब 20 हज़ार डिलीवरी ब्वाय वाली कंपनी बन गई है।

स्विगी ने देश के करीब 42 शहरों तक अपना नेटवर्क स्थापित करके कारोबार को लगभग दोगुना कर लिया है। मौजूदा स्थिति में कंपनी 1.2 लाख एक्टिव डिलीवरी पार्टनर्स व 50 हजार रेस्टोरेंट पार्टनर्स की मदद से हर महीने करीब 2.8 करोड़ ऑर्डर पूरे कर रही है। इंडस्ट्री का अनुमान है कि इसका ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू रन रेट एक अरब डॉलर से ज्यादा का है। अधिकतर ऐनालिस्ट्स ने कहा कि स्विगी ही मार्केट में टॉप पर है, हालांकि जोमैटो ने 2.1 करोड़ ऑर्डर प्रति महीने के साथ अक्टूबर में टॉप पर होने का दावा किया था।

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)

उत्पन्ना एकादशी (मार्गशीर्ष कृष्ण एकादशी)