महीने दर महीने बढ़ती जाती है कमाई, गर्मियों का सबसे डिमांडिंग बिज़नेस 
Business

महीने दर महीने बढ़ती जाती है कमाई, गर्मियों का सबसे डिमांडिंग बिज़नेस

Manthan

महीने दर महीने बढ़ती जाती है कमाई, गर्मियों का सबसे डिमांडिंग बिज़नेस

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

मानव जीवन के लिए पानी कितना महत्वपूर्ण है, यह कोई चर्चा का विषय नहीं होना चाहिए है, हरेक व्यक्ति को इसकी उपयोगिता का एहसास होना चाहिए। पानी की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि, आज देश में बोतल बंद पानी का व्यापार सालाना 20 फीसदी की दर से वृद्धि कर रहा है। कभी सोचा न था, कि पानी का व्यापार भी इतना जोर पकड़ लेगा। आज मार्केट में 1 रूपए वाले पाउच से लेकर 20-50 लीटर तक की पीने वाले पानी की बोतल उपलब्ध है। गौर करने वाली बात यह है कि, इस मार्केट में 1 लीटर वाली पानी की बोतल की हिस्सेदारी 75 फीसदी की है। हालांकि ज्यादातर व्यापारों की तरह इसमें भी ब्रांडेड कंपनियों का दबदबा है, लेकिन एक हद तक। चूंकि इसकी मांग बहुत ज्यादा है इसलिए आप भी इस व्यापार को सिस्टेमेटिक ढंग से करके कम निवेश पर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

मूलभूत रूप से क्या करना होगा-

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले एक कंपनी बनानी होगी। कंपनी एक्ट के अंतर्गत इसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। फिर अपनी कंपनी का पैन नंबर व जीएसटी नंबर बनवा लें क्योंकि इन दोनों नंबरों की जरूरत आपको हर जगह पेड़गी। इसके अलावा आपको बोरिंग, RO, चिलर मशीन व केन आदि को रखने और स्टोरेज टंकियां बनाने के लिए करीब 1500 स्क्वायर फिट जगह की जरूरत होगी।

प्लांट सेटअप-

प्लांट लगाने के लिए आपको सबसे पहले ऐसी जगह का चुनाव करना होगा जहां पानी का टीडीएस लेवल अधिक न हो। इसके साथ ही डॉक्यूमेंटेशन यानी लाइसेंस व आईएसआई नंबर बनवाने की प्रक्रिया पूरी करें। आज कल कई कंपनियां कमर्शियल आरओ (RO) प्लांट बनवा रही हैं, जिसकी लागत 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक होती है। इसके अलावा आपको 20 लीटर की कैपेसिटी वाले 100 जार चाहिए होंगे। मतलब मशीनों के साथ पूरे प्लांट के सेटअप में आपको करीब 4 से 5 लाख रूपए का निवेश करना होगा। अगर आपके पास निवेश करने के लिए इतनी रकम नहीं है, तो आप लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपके प्लांट में पानी का प्रोडक्शन 1000 लीटर प्रति घंटा है, तो आप महीने भर में 30 से 50 हजार रुपए तक की कमाई कर लेंगे।

लोन के लिए ये करें- 

इस आरओ प्लांट को लगाने के लिए आप विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी बैंकों से लोन ले सकते हैं। कोई भी बैंक आपको 10 लाख रूपए तक का लोन आसानी से दे देगा, बस आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट फुलप्रूफ होनी चाहिए। इसके लिए सरकार भी आपकी मदद करती है, आप सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए ,मुद्रा लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

आपको कितना मुनाफा होगा?

आज आरओ (RO) पानी बिज़नेस में बहुत से लोग हाथ आजमा रहे हैं। बता दें, इसमें असल खेल गुणवत्ता और डिलीवरी का होता है। अगर आपकी गुणवत्ता उच्च श्रेणी की है और डिलीवरी टाइमिंग सही है, तो आप खूब कमाई कर सकते हैं। इन केस" आपकी वाटर सप्लाई में कोई दिक्क्त आई तो आपका बिज़नेस बुरी तरह से प्रभावित हो सकता है। अगर बिज़नेस के डैमेज की बात करें तो इसमें बोतलें और जार टूटने और चोरी होने से ही ज्यादातर नुकसान होता है। अब मुनाफे पर आते हैं, यदि आपके पास 150 नियमित ग्राहक हैं और प्रतिदिन प्रति व्यक्ति एक कंटेनर की सप्लाई है और प्रति कंटेनर की कीमत 25 रूपए है, तो प्रति महीने आपकी बिक्री लगभग 1 लाख 13 हजार की होगी। इसमें किराया, कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डीजल व अन्य सभी खर्च काटकर 15-20 हजार का फायदा होगा। जैसे ही कस्टमर्स बढ़ते जायेंगे आपका प्रॉफिट भी बढ़ता जायेगा।

डीलरशिप लेकर भी बना सकते है अच्छा पैसा-

आज देशभर में बोतलबंद पानी का व्यापार कई बड़ी और नामी कंपनियां कर रही हैं, जैसे- बिसलरी, एक्‍वाफीना, किनले आदि। इन सभी कंपनियों की 200 ml से 1 लीटर तक की पानी बोतलों की बहुत डिमांड है। इसके अलावा ये कंपनियां 20 लीटर के पानी के जार की भी सप्लाई करती हैं। आप इन कंपनियों की डिस्ट्रीब्यूटरशिप ले सकते हैं। इसके लिए आपको 5 से 10 लाख रुपए तक का इंवेस्टमवेंट करना होगा। मार्केट के हिसाब से आप अपनी इन्वेस्टमेंट राशि बढ़ा भी सकते हैं।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)