पतंजलि के साथ मात्र 50 हजार में शुरू करें व्यापार, होगी लाखों की कमाई ! 
Business

पतंजलि के साथ मात्र 50 हजार में शुरू करें व्यापार, होगी लाखों की कमाई !

Manthan

पतंजलि के साथ मात्र 50 हजार में शुरू करें व्यापार, होगी लाखों की कमाई !

Ashish Urmaliya | The CEO Magazine

आज पतंजलि देश के फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) और आयुर्वेद दवाइयों के क्षेत्र में एक बड़ा नाम बन चुका है। देश के कौने- कौने में पतंजलि का नेटर्वक स्थापित है, इसलिए कंपनी लगातार अपनी फ्रैंचाइजी, उसके डीलर और डिस्ट्रीब्यूटर्स का भी विस्तार कर रही है। अगर आप कोई कम इन्वेस्टमेंट वाले बिज़नेस आईडिया के बारे में विचार कर रहे हैं, तो इससे बढ़िया आईडिया आपके लिए और कोई नहीं हो सकता। आप भी पतंजलि की फ्रैंचाइजी, डीलरशिप, डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर लाखों रूपए प्रतिमाह की कमाई कर सकते हैं। तो आइये इसकी पूरी प्रक्रिया समझ लेते हैं।

आप पतंजलि के साथ विभिन्न तरह के बिज़नेस मॉडल्स का हिस्सा बन सकते हैं। जैसे-

  1. पतंजलि चिकित्सालय- इसमें क्लिनिक के साथ डॉक्टर्स भी होते हैं।
  2. पतंजलि आरोग्य केंद्र- यह स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र होता है। जिसमें पतंजलि की सभी आयुर्वेदिक दवाइयां होती हैं।
  3. स्वदेशी केंद्र- यह गैर-चिकित्सा आउटलेट होता है, जिसमें फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स बेचे जाते हैं।
  4. इसके अलावा, आप पतंजलि के दिव्य जल के डिस्ट्रीब्यूटर भी बन सकते हैं।

पतंजलि चिकित्सालय(Patanjali Hospital) :-

– पतंजलि चिकित्सालय के लिए आपके पास 8-12 लाख रुपये होने चाहिए।

– पतंजलि की शर्तों के अनुसार आपके पास 750 से 1000 वर्ग फीट की जगह भी होनी चाहिए।

– जिस भी जगह पर आप ये चिकित्सालय खोलना चाहते हैं. वहां की आबादी कम से कम 1 लाख होनी चाहिए।

पतंजलि आरोग्य केंद्र(Patanjali Health Center) :-

– अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो, आपके पास तकरीबन 6 से 7 लाख रूपए होने आवश्यक हैं।

– पतंजलि की शर्तों के अनुसार, इसके लिए भी आपके पास 350 से 500 वर्ग फीट जगह होनी चाहिए।

– इसमें क्षेत्र की आबादी 1 लाख से कम भी होगी तो चलेगा।

छोटे स्टोर (Small store) :-

  • पतंजलि का छोटा स्टोर खोलने के लिए आपको 50 हजार से 1 लाख रूपए तक की आवश्यकता होती है।
  • इसके लिए जगह व आबादी की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है।

मेगा स्टोर (Mega Store) :-

– पतंजलि मेगास्टोर, इस स्टोर में पतंजलि का हर एक प्रोडक्ट उपलब्ध होता है। इन सभी प्रोडक्ट्स की खरीदी आप डायरेक्ट हरिद्वार बेस्ड पतंजलि आयुर्वेद सेंटर से कर सकते हैं।

– इसके अंतर्गत आप 5 से 60 लाख रूपए तक निवेश कर सकते हैं।

– इस स्टोर के लिए आपके पास करीब 300 वर्ग फीट की जगह होनी चाहिए।

डीलर / वितरक (Dealer / Distributor) :-

पतंजलि कंपनी की फ्रैंचाइजी भारत समेत अमेरिका, कनाडा, यूके, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, यूएई, कुवैत, ओमान और मध्य-पूर्व देशों में उपलब्ध है। इन सभी देशों में कोई भी व्यक्ति अपना खुद का पतंजलि स्टोर आसानी से खोल सकता है।

इससे जुड़ी और विस्तृत जानकारी के लिए पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.patanjaliayurved.net/ पर विजिट करें। डिस्ट्रीब्यूटर या डीलर बनने के लिए वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें, उसे भरें, और फिर उत्तराखंड, हरिद्वार बेस्ड पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के पते पर जमा करें। आवेदन फॉर्म के साथ पिछले इनकम टैक्स रिटर्न के पेपर और बैंक अकाउंट की बैलेंस शीट संलग्न करना न भूलें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए patanjali.dealership@gmail.com ईमेल आईडी का उपयोग भी कर सकते हैं।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)