खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम 
Agriculture

खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम

15 दिन में दूसरी बार कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम।

Vaibhav Khare
खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम
खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम

खाद न मिलने की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने 15 दिन में दूसरी बार कृषि उपज मंडी के सामने लगाया जाम

ग्रामीण काफी दिन रात डीएपी खाद के लिए भटक रहे है। ताकि समय पर खेतों में बुबाई कर सकें। लेकिन इसके बाद भी ग्रामीणों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है।

समय पर खाद न मिलने से किसान नहीं कर पा रहे फसलों की बुबाई। जिला प्रशासन किसानों को समय पर नहीं दिला पा रहा खाद।

आधी रात से लाइन में लगे किसानों को नहीं मिला खाद। इसी बात से नाराज होकर किसानों ने मंडी के बाहर लगाया चक्का जाम। जिला प्रशासन के विरुद्घ की जमकर नारेबाजी।

कल देर शाम कलेक्टर के बंगला पर भी शिकायत करने पहुंचे थे किसान।

वहीं जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम ऋषि सिंघई व एसडीओपी सुमित अग्रवाल कोतवाली टीआई रविंद्र शर्मा व सिविल लाइन टीआई भूमिका दुबे मौके पर पहुंचे।

सभी ने ग्रामीणों को समझाईस देकर जाम खुलवाया।

झांसी के अस्पताल में भीषण आग, नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

रतन टाटा: एक महानायक की यात्रा (1937 - 2024)

महालक्ष्मी व्रत कथा

सफला एकादशी (पौष कृष्ण एकादशी)

मोक्षदा एकादशी (मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी)