सबसे पहली प्रक्रिया:- अगर आप किसान हैं तो आपको 'किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card)' बनवाना होगा। Kisan Credit Card बनवाने लिए pmkisan.gov.in पर जा कर फार्म डाउनलोड करें। वेबसाइट के अंदर जाते ही फार्म वाला टैब दिखेगा। फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form ऑप्शन दिखाई देगा।
माउस से क्लिक करिए और प्रिंटर के माध्यम से फार्म डाउनलोड कर लीजिए। अब फार्म को भरिए और किसी नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दीजिए। कार्ड बन जाएगा। ध्यान दें, सरकार ने इस कार्ड के लिए 5 साल की वैद्यता रखी है।
भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी किसानों को सस्ती दर पर लोन भी मुहैया करा रही है। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत किसानों को जो 'Kisan Credit Card' दिए जाते हैं उसी कार्ड के आधार पर किसान इस लोन का लाभ ले सकते हैं।
इस कार्ड के चलते किसानों को कम ब्याज व आसान किस्तों वाला कर्ज, बिना किसी ख़ास मेहनत के मिल रहा है। अगर आप भी पीएम किसान योजना(PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं तो आप सरकार की इस सस्ते दर वाली स्कीम का लाभ ले सकते हैं।
किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा प्रदान किया जाता है। कौन-कौन से बैंक हैं जो ये वाला क्रेडिट कार्ड देने की क्षमता रखते हैं? आइए उन बैंको के नाम जान लीजिए...
आप किसान हैं और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवाने की इच्छा रखते हैं तो किसान को-ऑपरेटिव बैंक (Co-operative Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Regional rural bank), बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया(Industrial Development Bank of India(IDBI)) से संपर्क करिए।
पीएम किसान योजना की वेबसाइट है- PMkisan.gov.in , यहां पर किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) का फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। वेबसाइट पर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऊपर उल्लेखित बैंक सिर्फ तीन डॉक्युमेंट्स लेकर लोन दे सकते हैं और वो डॉक्युमेंट्स(Documents) हैं- Aadhaar card, Pan card और पासपोर्ट साइज फोटो(Passport Size Photo)।
इन डाक्यूमेंट्स के साथ आपको एक शपथ पत्र भी देना होता है जिसमें आपको यह बताना होता है कि आपने पहले से किसी भी बैंक से कर्ज नहीं ले रखा है।
Kisan Credit Card बनवाने लिए pmkisan.gov.in पर जा कर फार्म डाउनलोड करें। वेबसाइट के अंदर जाते ही फार्म वाला टैब दिखेगा। फॉर्म टैब के दाईं ओर Download KKC Form ऑप्शन दिखाई देगा।
माउस से क्लिक करिए और प्रिंटर के माध्यम से फार्म डाउनलोड कर लीजिए। अब फार्म को भरिए और किसी नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दीजिए। कार्ड बन जाएगा। ध्यान दें, सरकार ने इस कार्ड के लिए 5 साल की वैद्यता रखी है।
किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों को KCC पर 3 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। सामान्य लोन पर ब्याज (Interest) की दर 9 फीसद है लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) पर सरकार 2 फीसद की सब्सिडी(subsidy) देती है।
इस सब्सिडी(subsidy) के चलते किसानों को मात्र 7 फीसद ब्याज दर पर लोन मिलता है। इसके अलावा अगर किसान समय से पहले लोन चुका देते हैं तो उन्हें ब्याज पर ऊपर से 3 फीसद की छूट मिल जाती है। ऐसी स्थिति में ब्याज मात्र 4 फीसद ही बचता है।
KCC के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए। लेकिन नए नियमों के अनुसार, अगर आपकी उम्र 70 साल से अधिक है तो एक को-एप्लीकेंट(co-applicant) की ज़रुरत भी पड़ेगी।
को-एप्लीकेंट(co-applicant) के पास भी जमीन हो, ऐसा जरूरी नहीं है। आपकी उम्र 60 या उससे कम हो तो कार्ड आसानी से बन जाता है और अगर उम्र 60 के ऊपर है तो कुछ जांच पड़ताल के बाद ही कार्ड बनता है। कुछ बैंक तो 60 से ऊपर उम्र वाले किसानों का क्रेडिट कार्ड(Credit Card) बनाते ही नहीं हैं।
खेती-किसानी के साथ ही मछलीपालन और पशुपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति जो किसी और की ज़मीन पर भी खेती करता हो, किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card) का लाभ ले सकता है।
आप पशुपालन और मछलीपालन के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। जबकि कृषि कार्य के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। अब पीएनबी (PNB) और एचडीएफसी (HDFC) जैसे प्रमुख बैंकों ने भी KCC बनाने का काम शुरू कर दिया है।