Ashish Urmaliya ||Pratinidhi Manthan
आपकोलग रहा होगा, कि ये क्या बात हुई। वन डे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ीतो सचिन तेंदुलकर ही हैं। जी नहीं, यह बिलकुल भी सच बात नहीं है। सचिन ने आज से करीब9 साल पहले यानी 2010 में दोहरा शतक जड़ा था लेकिन वन डे क्रिकेट के इतिहास में दोहराशतक आज से 22 साल पहले ही जड़ा जा चुका था। और यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया की पूर्व क्रिकेटर'बेलिंडा क्लार्क' ने किया था।
– आज से ठीक 22 साल पहले यानी 16 दिसंबर 1997 के दिन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क ने विश्व वन डे क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा था। सीमित ओवर वाले मैच में 200 के पार जाने वाली वह महिला व पुरुष क्रिकेट दोनों में पहली खिलाडी हैं।
– बेलिंडा क्लार्क महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर भी हैं। कुल 118 वनडे में उनके 4844 रन भी हैं।
– एक दिवसीय और टेस्ट क्रिकेट दोनों में बल्लेबाजी करते हुए उनका औसत 45 से ऊपर ही रहा। इतना ही नहीं उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 बार वर्ल्डकप भी जीता।